NEWS: आजादी का अमृत महोत्सव, राष्ट्रीय सेविका समिति की पहल, महापुरूषों के जीवन संबंधी पोस्टर किए तैयार, आयोजित की प्रदर्शनी, पढ़े ये खबर
आजादी का अमृत महोत्सव, राष्ट्रीय सेविका समिति की पहल, महापुरूषों के जीवन संबंधी पोस्टर किए तैयार, आयोजित की प्रदर्शनी, पढ़े ये खबर
नीमच। राष्ट्र सेविका समिति द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत महापुरूषों के जीवन संबंधी पोस्टर बनाकर प्रदर्शनी लगाई गई। गुरुवार को यह आयोजन विकास नगर मे सेवा मंदिर बालिका छात्रावास पर दोपहर 3 बजे से किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्र समर्थ राष्ट्र सेविका समिति जिला नीमच जिले में 75 जगह इस तरह के आयोजन करेगी। जिसका उद्देश्य जन जन तक गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाएं पहुंचाना है।
राष्ट्र सेविका समिति जिला सेवा कार्य प्रमुख लक्ष्मी प्रेमाणी ने बताया चित्रांजल लोगों को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों की याद दिलाएगी। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत के हिस्से के रूप में देखने का एक अवसर है। मुझे विश्वास है कि फोटो और पोस्टर प्रदर्शनी देश के युवाओं और हर वर्ग को प्रेरित और उत्साहित करेगी।
आयोजन के दौरान राष्ट्र सेविका समिति की जिला सेवा कार्य प्रमुख लक्ष्मी प्रेमाणी, सहा कार्यवाहीका विनीता भटनागर, अनुष्का नरेला, निर्मल अग्रवाल, रजिया अहमद, रेनू चोपड़ा, अल्का गोयल, शिवा मित्तल, ज्योति पटेल, संगीता जारोली सहित बड़ी संख्या में महिलाएं प्रदर्शनी में उपस्थित रहीं। महिलाओं ने प्रदर्शनी के पोस्टर लिए और बड़े ध्यान से क्रांतिकारियों की घटना का अवलोकन किया।