BIG NEWS : तिलस्वां घाट पर भीषण हादसा, अनियंत्रित हुआ ट्राला, और यहां जाकर टकराया, ड्राइवर प्रीतपाल सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत, सिंगोली पुलिस जुटी जांच में पढ़े खबर
तिलस्वां घाट पर भीषण हादसा

रिपोर्ट- आजाद नीलगर
सिंगोली। थाना क्षेत्र के तिलस्वां घाट में शाम करीब 5 बजे एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर सामने घाट से टकरा गया। जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार शाम करीब 5 बजे ट्रेलर क्रमांक- आरजे.05.एसबी.3425 में जो कि पशु आहार भरकर तिलस्वां घाट उतरकर सिंगोली की ओर आ रहा था। तब ही घाट के मोड पर ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और सामने घाट से टकरा गया। घाट से टक्कर इतनी भयंकर हुई जिसमें ट्राले का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से ट्राले में रखे पशु आहार के बेग ड्राइवर केबिन पर आ गिरे, जिससे दोनों के बीच फंसे के ड्राइवर प्रीतपाल सिंह पिता मुख्तयार सिंह (40) निवासी वीआईपी कालोनी देवपुरा बूंदी राजस्थान की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बी.एल भाबर ने टीम सहित घटना स्थल से फंसे शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पहुंचाया, और ड्राइवर के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है, गुरुवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।