NEWS: अमित तिवारी आई ए आर डी ओ द्वारा इंटरनेशनल एकेडमी आईकॉन अवॉर्ड यंग साइंटिस्ट 2022 से सम्मानित,पढ़े खबर  

अमित तिवारी आई ए आर डी ओ द्वारा इंटरनेशनल एकेडमी आईकॉन अवॉर्ड यंग साइंटिस्ट 2022 से सम्मानित,पढ़े खबर  

NEWS: अमित तिवारी आई ए आर डी ओ द्वारा इंटरनेशनल एकेडमी आईकॉन अवॉर्ड यंग साइंटिस्ट 2022 से सम्मानित,पढ़े खबर  

नीमच। सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर राजस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर अमित तिवारी को आई ए आर डी ओ द्वारा वर्ष 2022 के लिए आई ए आर डी ओ यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

26 फरवरी को कारूर के कोंगो कॉलेज आट्र्स एंड साइंस में आयोजित इंटरनेशनल एकेडमिक आईकॉन अवॉर्ड 2022 समारोह में अमित तिवारी को उनके शोध कार्य में बहुआयामी योगदान एवं शिक्षा के रूप में किए उनके द्वारा शैक्षणिक कार्य के उपलक्ष्य में वर्ष 2022 के लिए आई ए आर डी ओ यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड के द्वारा पुरस्कृत किया गया हैं।

इनके अब तक चार राष्ट्रीय पेटेंट एवं एक अंतरराष्ट्रीय पेटेंट प्रकाशित हो चुके हैं, अमित तिवारी द्वारा 8 पुस्तके लिखी जा चुकी है और 45 रिसर्च पैपर इंटरनेशनल एवं नेशनल जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं, और वे 15 इंटरनेशनल जनरलस के एडिटोरियल बोर्ड मेंबर के रूप में कार्य कर रहे है एवं चार एमटेक स्कॉलर को गाइड कर चुके हैं।

वे वर्तमान में दी सोसायटी ऑफ मैकेनिकल एंड ऑटोमोटिव इंजियरिंग रिसर्च स्कॉलर हब, इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ इंजियरिंग हांगकांग में लाइफ मेंबरशिप के रूप में कार्य कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अमित तिवारी नीमच में पीएचई विभाग में कार्यरत दिलीप तिवारी के पुत्र हैं।