NEWS: लाड़ली उत्सव कार्यक्रमों के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर हो रहे विभिन्न आयोजन, बालिकाओं ने मेहंदी और रांगोली के जरिये उखेरे रंग, पढ़े रूपेश सारू की खबर

 लाड़ली उत्सव कार्यक्रमों के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर हो रहे विभिन्न आयोजन, बालिकाओं ने मेहंदी और रांगोली के जरिये उखेरे रंग, पढ़े रूपेश सारू की खबर

NEWS: लाड़ली उत्सव कार्यक्रमों के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों पर हो रहे विभिन्न आयोजन, बालिकाओं ने मेहंदी और रांगोली के जरिये उखेरे रंग, पढ़े रूपेश सारू की खबर

रामपुरा। लाडली उत्सव कार्यक्रमों के तहत नगर में आंगनवाड़ी केंद्रों पर आज रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता एवं अन्य खेलकूद कार्यक्रम करवाए गए। इस संबंध में परियोजना अधिकारी अशोक ज्ञानवाणी के द्वारा बताया गया कि लाडली उत्सव अंतर्गत रामपुरा के वार्ड क्रमांक 1 से 8 में एवं सभी वार्ड तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में लाड़ली बालिकाओं के द्वारा रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता अन्य खेलकूद कार्यक्रम कराए गए।

जिसमें लाड़ली बालिकाओं के द्वारा अपनी विलक्षण प्रतिभाओं से अवगत कराया गया। महिला बाल विकास द्वारा दिनांक 2 से 11 मई तक लाड़ली उत्सव के कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक सभी बालिकाओं के द्वारा भाग लिया जा रहा है। जिससे कि बालिकाओं की विलक्षण प्रतिभा अभी आंगनवाड़ी केंद्रों में देखने को मिल रही है एवं उनमें एक नया उत्साह उमंग हो रही है। यह बहुत ही अद्भुत प्रयास है।

महिला बाल विकास विभाग विभाग कार्यक्रम इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदमा देवड़ा, संतोष देवड़ा, प्रीति सोनी, सुमन मालवीय, गायत्री सोनी, ललिता मालवीय, किरण सोनी तथा समस्त आंगनवाड़ी व सहायिका उपस्थित थी।