NEWS: राम ने तोड़ा धनुष, सीता स्वयंवर हुआ सम्पन्न, जावद में गोदा रंगनाथ विवाह महोत्सव की धूम, मंदिर परिसर में की साज-सज्जा, पढ़े खबर
राम ने तोड़ा धनुष, सीता स्वयंवर हुआ सम्पन्न, जावद में गोदा रंगनाथ विवाह महोत्सव की धूम, मंदिर परिसर में की साज-सज्जा, पढ़े खबर
जावद। नीमच दरवाजा स्थित माहेश्वरी समाज के निज मंदिर रामानुज कोट मंदिर पर माहेश्वरी समाज महिलाओं द्वारा 3 दिवसीय गोदा रंगनाथ विवाह महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी ने बताया है कि, मंदिर परिसर पर महिलाओ द्वारा मंगलगीत गाकर एक से बढकर जिविंत झांकियो के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। मंगलवार को राम जानकी विवाह महोत्सव पर जिविंत झांकी बताई गई।
जनकपुर के राजा जनक एवं विश्वामित्र ऋषि की उपस्थिति में अयोध्या के राजकुमार भगवान राम ने धनुष तोडकर माता सीता से विधिविधान से विवाह किया। इसके साथ ही सीता स्वयंवर सम्पन्न हुआ। मंदिर परिसर को विद्युत साज सज्जा व फुलो से सजाया गया।
जनक - मंजू काबरा, विश्वामित्र ऋषि - इंदू पलोड, राम - सलोनी राठी, लक्ष्मण - शशि काबरा, सीता - नेहा काबरा, सुनैना - कौशल्या सारडा, कुशध्वज - आशा सारडा, जनक ऋषि - प्रेमलता संघवी, परशुराम - संगीता काबरा, रावण - रमा सोमानी, राजा - मंजू राठी, दिव्या बागड़, अंजू पोरवाल, अरुणा भूतड़ा, मनीषा दाढ़, मधु मूंदड़ा, विरदावली (भाट) की गायक - ममता झवर, रिंकू पोरवाल, उर्मिला - अर्चना सारडा, माडवी - नेहा कालिया, सखी - कृष्णा चांडक, राम स्तुति - चंचल मुंदड़ा सहित महिलाओ ने अलग-अलग पात्र बनकर सीता स्वयंवर के दौरान महल में उपस्थित हुए।
मंदिर परिसर पर कौशल्या सारडा, कांता सारडा, मंजू देवी सोमानी, मानकुंवर बांगड, इंद्रादेवी पोरवाल, शीतल काबरा, गायत्री राठी, हेमलता संघवी, शांता गगरानी, स्नेहलता डाढ, गीता देवी काबरा, किरण सोमानी, शकुंतला सोमानी, मंजू काबरा, रेखा झंवर, सारिका सोमानी, सोनल पोरवाल, सपना सोमानी, अंजू पोरवाल, सावित्री काबरा, रमा सोमानी, मधू मूंदडा, राधिका डाढ, सुमन काबरा, मधू संघवी, पायल पलोड, पिंकी सारडा, रिंकू पोरवाल, सौभा काबरा, हंसा काबरा आदी माहेश्वरी समाज की महिलाए मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालक अर्चना सारडा ने किया।