NEWS : मनासा के नृत्य गोपाल मंदिर का 145 वां स्थापना दिवस, विभिन्न आयोजन होंगे, झंवर परिवार ने नगरवासियों से की बड़ी अपील, पढ़े खबर

मनासा के नृत्य गोपाल मंदिर का 145 वां स्थापना दिवस

NEWS : मनासा के नृत्य गोपाल मंदिर का 145 वां स्थापना दिवस, विभिन्न आयोजन होंगे, झंवर परिवार ने नगरवासियों से की बड़ी अपील, पढ़े खबर

मनासा। नगर के मध्य स्थित अल्हेड़ दरवाजा के पास नृत्य गोपाल मंदिर का 145 वां स्थापना दिवस रविवार को मनाया जाएगा। नृत्य गोपाल मंदिर में भगवान कृष्ण की मुर्ति शेषनाग पर नृत्य करते हुए हैं। ऐसी मुर्ति अभी तक कहीं देखने को नहीं मिली है। झंवर परिवार के व्दारा इस मंदिर का निर्माण किया गया था। 

इस मंदिर में भगवान नृत्य गोपाल की मुर्ति स्थापना हुए 144 साल पुरे हुए अब 145 वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को मनाया जाएगा। सुबह महाअभिषेक किया होगा, शाम को महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। झंवर परिवार ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि, महाआरती में शामिल होकर पुण्य लाभ ले व आरती के पश्चात प्रसाद ग्रहण करें।