NEWS : जीरन में एक्टिव हुए नवनिर्वाचित पार्षद, वार्ड- 11 और 13 का किया निरीक्षण, रहवासियों ने जानी समस्या, फिर दिया...! पढ़े खबर

जीरन में एक्टिव हुए नवनिर्वाचित पार्षद, वार्ड- 11 और 13 का किया निरीक्षण, रहवासियों ने जानी समस्या, फिर दिया...! पढ़े खबर

NEWS : जीरन में एक्टिव हुए नवनिर्वाचित पार्षद, वार्ड- 11 और 13 का किया निरीक्षण, रहवासियों ने जानी समस्या, फिर दिया...! पढ़े खबर

जीरन। नगरीय चुनाव खत्म हो चुके है वार्ड मे नवनिर्वाचित पार्षदो ने अपने वार्ड मे कामकाज की और ध्यान देना शुरू कर दिया। ऐसी क्रम मे वार्ड क्रमांक- 11 के पार्षद संध्या विकास सुथार और वार्ड क्रमांक- 13 के पार्षद प्रभा राजेश लक्षकार ने नगर के मध्य स्थित पुराने प्राथमिक स्कूल की जर्जर बिल्डिंग को लेकर शिक्षा विभाग और नगर परिषद जीरन के अधिकारियों को अवगत करवाया। 

सूचना पर शिक्षा विभाग के माध्यम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन के संकुल प्राचार्य आनंदीलाल गायरी ने वार्ड पार्षद की उपस्थिति में जर्जर स्कूल भवन का मुआयना किया। शिक्षा विभाग के अन्य शिक्षक, अधिकारी और वार्डवासियों की उपस्थिति में एक पंचनामा बनाया गया। जिसे शिक्षा विभाग और नगर परिषद जीरन को प्रेषित किया गया है। 

इसके अलावा वार्ड पार्षदों ने अपने लेटर पेड़ पर दोनो विभागों को उक्त भवन की जर्जर हालत और इस भवन में पाए जाने वाले जंगली जीव जंतु जैसे सांप और कबर बिच्छू के आतंक से खतरा होना बताया गया है। जिससे लम्बे समय से रहवासी से परेशान है, जो आसपास के घरों और छतों पर घूमते पाए जाते है।

इस समस्या को लेकर पूर्व में भी काफी प्रयास किये गए लेकिन वे नाकाफी बेअसर रहे है। हालांकि यह जर्जर विद्यालय भवन वार्ड 11 में स्थित है लेकिन वार्ड 13 और वार्ड 12 के रहवासी भी इस जर्जर भवन में पाए जाने वाले कबर बिज्जू से खासे परेशान है। 

वार्ड क्रमांक- 11 के पार्षद ने बताया कि, अभी चुनाव में जब हम घर घर प्रचार के लिए पहुंचे तो रहवासियों ने हमे इस समस्या को लेकर अवगत करवाया था। अब हमारी प्राथमिकता है कि, इस विद्यालय के जर्जर भवन को गिराया जाए ताकि रहवासियों कोई जनहानि का सामना नही करना पड़े। 

मामले में वार्ड क्रमांक- 13 के पार्षद ने कहा कि, बारिश का समय है, और इस जर्जर भवन के आसपास कई परिवार निवासरत है, जंगली जीव जंतुओं की समस्या तो यहा काफी समय से बनी हुई है। लेकिन भारी बारिश हो जाये तो यह जर्जर भवन रहवासियों के लिए मुसीबत बन सकती है। इसलिए इसको जल्द ही गिराकर समतल मैदान बनाकर रहवासियों की मंशानुसार यहा विकास करवाया जाएगा।