NEWS : सर्व धर्म समाज का विवाह सम्मेलन इस दिन, समिति की तीसरी बैठक संपन्न, 75 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में, पर लक्ष्य से अब भी इतने दूर, पढ़े खबर
सर्व धर्म समाज का विवाह सम्मेलन इस दिन
मंदसौर। रोटीराम महाराज गौशाला बेहपुर में सर्वधर्म समाज विवाह सम्मेलन की तीसरी बड़ी वृद्ध बैठक रविवार को संपन्न हुई, बैठक में 75 जोड़े अब तक फाइनल हो चुके हैं, लेकिन विवाह समिति के द्वारा शेष दिनों में 101 जोड़े पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मंदसौर जिले में पहली बार सर्वधर्म समाज का 101 जोड़े का विवाह सम्मेलन संपन्न होने जा रहा है। उक्त विवाह सम्मेलन में आने वाले जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना अंतर्गत सम्मिलित करवा कर 50 हजार की राशि भी दिलवाने की भरपूर कोशिश की जाएगी। समिति के अध्यक्ष पूनमचंद पाटीदार ने बताया कि सर्वधर्म समाज से जो गरीब वर्ग के परिवार लोग, विवाह सम्मेलन में अपने बेटे बेटियां का विवाह करवाकर भारी खर्चों से बच सकते।
सीएम ओर डिप्टी सीएम को समिति भेज चुकी पीले चावल-
मुख्यमंत्री कन्यादान और सर्वधर्म विवाह सम्मेलन समिति के द्वारा रोटीराम महाराज गौशाला बेहपुर पर आयोजित होने वाला विवाह सम्मेलन 19 जनवरी को संपन्न होगा। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सांसद सुधीर गुप्ता मंदसौर के विधायक विपिन जैन पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
कई दानदाता विवाह करने वाले वरवधू को उपहार दान स्वरूप भेट करेंगे-
सर्व धर्म सर्व धर्म विवाह सम्मेलन में विवाह रक्षा करने वाले और वधुओं को क्षेत्र और जिले के कई दानदाताओ के द्वारा दान स्वरूप कहीं गहने उपहार भेंट करेंगे,उसके अलावा जो कोई सज्जन उपहार स्वरूप गहने सोना और चांदी के भेट करना चाहता है तो वह भी समिति से संपर्क कर सकते हैं क्योंकि इतना बड़ा आयोजन मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है तो इस शुभ अवसर का लाभ ले सकता है उक्त जानकारी विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष पूनमचंद पाटीदार ने दी।