NEWS : दर्शन करने पहुंचा परिवार, तो मंदिर के गुम हुई बालिका, फिर चला सावरिया सेठ का जादू, और फरिश्ता बनी पुलिस, बालिका को कुछ यूं मिलाया बिछड़े माता-पिता से, पढ़े खबर
दर्शन करने पहुंचा परिवार
चित्तौड़गढ़। रतलाम से मेवाड़ के सुप्रसिद्ध सांवरिया सेठ के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु की 3 वर्षीय बालिका प्रियंका खराडी पिता राजू खराड़ी निवासी गांव खाखरा पाड़ा, जिला रतलाम रविवार को रविवार के दिन सांवरिया सेठ मंदिर के दर्शन के दौरान भक्तजनों की भीड़ में प्रियंका अपने माता-पिता से दूर हो गई। जिस पर किसी भक्त ने प्रियंका को मंडपिया थाने पर पहुंचाया। फिर थानाधिकारी शीतल गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस कांस्टेबल जयदीप शर्मा को प्रियंका के माता-पिता की तलाश हेतु मंदिर परिसर और कस्बा तरफ रवाना किया।
जिस पर कांस्टेबल द्वारा पार्किंग में गोवर्धन बस स्टैंड सांवरिया व मीरा सर्कल की तरफ काफी तलाश करने के बाद कांस्टेबल ने मंदिर के अंदर बालिका माता-पिता को ढूंढकर उन्हें थाने लाया गया। जिसके बाद प्रियंका को उसके माता-पिता से मिलवाते हुए उनके सुपुर्द किया गया। प्रियंका को देखते ही माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू छलक उठे। बालिका के माता-पिता ने राजस्थान पुलिस व मंडपिया थाना पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।