BIG NEWS: रोड़ का निर्माण हुआ घटिया, तो ग्रामीणों ने उठाया बड़ा कदम, फिर हरकत में आया PWD विभाग, पेचवर्क करने के बाद भी खुल गई पोल, मामला शामगढ़ क्षेत्र का, पढ़े कैलाश शर्मा की खबर

रोड़ का निर्माण हुआ घटिया

BIG NEWS: रोड़ का निर्माण हुआ घटिया, तो ग्रामीणों ने उठाया बड़ा कदम, फिर हरकत में आया PWD विभाग, पेचवर्क करने के बाद भी खुल गई पोल, मामला शामगढ़ क्षेत्र का, पढ़े कैलाश शर्मा की खबर

शामगढ़। तहसील के ग्राम कुरावन से हरिपुरा फांटे तक जाने वाले रोड़ की जर्जर हालत से राहगीर काफी परेशान हो रहे थे। जिसकी मरम्मत करीब 4 महीने पहले राज इंफ्रा प्रतापगढ़ द्वारा की गई थी। 

इस मामले में ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि, रिपेयरिंग के चार माह के अंदर ही रोड़ फिर से उखड़ने लगा एवं कई बार शिकायत करने के बावजूद भी रोड़ नहीं बना, तो मजबूरन क्षेत्र के निवासियों हेमशंकर खाती पटेल, जगदीश शर्मा, नितिन मालवीय, श्याम राठौर द्वारा सीएम हेल्पलाइन का सहारा लिया। 

आखिर में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों से पीडब्ल्यूडी विभाग को मजबूर होकर ठेकेदार को बुलाकर इसकी रिपेयरिंग करवाना पड़ी। परंतु ठेकेदार द्वारा इस रिपेयरिंग में भी घटिया मैटेरियल का उपयोग कर रहा है। इस घटिया मैटेरियल की शिकायत पुनः करने के बाद लोक निर्माण विभाग के एसडीओ कमल जैन द्वारा ठेकेदार से काम रोकने एवं सही तरह से करने के निर्देश दिए l