NEWS : नीमच जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन, मनीष जोशी और सुनील जोशी के बीच अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला, पढ़े खबर

नीमच जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन

NEWS : नीमच जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन, मनीष जोशी और सुनील जोशी के बीच अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला, पढ़े खबर

नीमच। नीमच के जिला अभिभाषक संघ के चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। अब तक जिन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। उनकी जांच के बाद विभिन्न पदों के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि नामांकन वापसी 18 मार्च शाम 4 बजे तक हो सकेगी। जांच उपरांत शेष बचे उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए मनीष जोशी और सुनील जोशी के बीच मुकाबला है। 

उपाध्यक्ष पद के लिए नोशाद खान और शांतिलाल जैन, सचिव पद के लिए अमित कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, देवेंद्र कैथवास, सुरेश सियोटा, कोषाध्यक्ष पद के लिए संदीप लोढ़ा, संदीप जैन जमुनिया व विश्वास चंदेल, सहसचिव पद के लिए मनोजकुमार प्रजापति, रायबहादुर सक्सेना, तथा ग्रंथपाल पद के लिए अर्चना जायसवाल, गणपतलाल शर्मा व एम शरीफ मंसूरी के बीच मुकाबला होगा।