SHOK SANDESH : श्रीमती भंवरबाई घोटा का निधन, परिवार में शोक की लहर, उठावना मंगलवार दोपहर में
श्रीमती भंवरबाई घोटा का निधन

रामपुरा। स्व. रामचंद्र जी घोटा की धर्मपत्नी, सूरजमल, प्रकाशचंद की काकीसा, अजय, आयुष, नीलेश, अर्पित, नेन्कीत, अर्पित, धीरज, जयंत, लविश की दादी, अभिनंदन, अथर्व की परदादी एवं हमारी माताजी श्रीमती भंवरबाई घोटा का देहावसान- 17.03.2025 सोमवार को हो गया है।
जिनका उठावना दिनांक- 18.03.2025 मंगलवार दोपहर 1 बजे पोरवाल मंगलिक भवन, धानमंडी, रामपुरा पर रखा गया है।
शोकाकुल- स्व प्रेमचंद, गोपाल, धनराज, स्व. अशोकजी, संतोष, सुभाष, राकेश एवं घोटा परिवार, रामपुरा
नोट- उक्त जानकारी रिपोर्टर रुपेश सारू द्वारा दी गई है।