BIG NEWS : नागदा में अलर्ट पर पुलिस, थाना क्षेत्र में चलाया सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ चेकिंग अभियान, इन बिंदुओं पर की जांच, पढ़े खबर
नागदा में अलर्ट पर पुलिस
रिपोर्ट- बबलू यादव
नागदा। हाल ही में घटित विभिन्न घटनाओं एवं परिस्थितियों को देखते हुए थाना नागदा पुलिस द्वारा क्षेत्र में सतर्कता, सक्रियता एवं संवेदनशीलता को और अधिक बढ़ा दिया गया है। थाना प्रभारी नागदा के निर्देशन में आज क्षेत्र के होटल, लॉज, ढाबा एवं धर्मशालाओं की गहन चेकिंग एवं पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान रजिस्टरों का निरीक्षण, ठहरने वाले व्यक्तियों की जानकारी का सत्यापन एवं सुरक्षा दृष्टि से सभी आवश्यक बिंदुओं की जांच की गई।

इसी क्रम में वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जिसके अंतर्गत नाके लगाकर आने-जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी एवं दस्तावेजों की जांच की गई। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। थाना प्रभारी नागदा ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार जारी रहेगा। इस दौरान थाना नागदा पुलिस स्टाफ पूर्ण अनुशासन और समर्पण के साथ ड्यूटी पर तैनात रहा।
