BIG NEWS: मुखबीर की सूचना, फिर तीन थानों की पुलिस की नाकाबंदी, निम्बाहेड़ा से निकले ट्रक को रोका, तलाशी में मिली मादक पदार्थों की बड़ी खेप, तस्करों ने कांच की आड़ का ऐसे लिया सहारा !... पढ़े खबर
मुखबीर की सूचना, फिर तीन थानों की पुलिस की नाकाबंदी, निम्बाहेड़ा से निकले ट्रक को रोका, तलाशी में मिली मादक पदार्थों की बड़ी खेप, तस्करों ने कांच की आड़ का ऐसे लिया सहारा !... पढ़े खबर
बड़ी सादड़ी। बड़ी सादड़ी उपखंड के निकुम्भ थानांतर्गत मालन खेडी में नाकाबंदी के दौरान निंबाहेड़ा की तरफ से आ रहे ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो मादक पदार्थों की बड़ी खेप पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त तथा परिवहन पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस की विशेष टीम इन दिनों से सक्रिय भूमिका में है। टीम को मुखबीर की सूचना मिली कि एक ट्रक में मादक पदार्थों की बड़ी खेप का परिवहन किया जा रहा है, जो निम्बाहेड़ा से रवाना होकर उदयपुर या अजमेर की तरफ जा सकती है।
सूचना पुख्ता होने पर पुलिस थाना निकुम्भ, मंगलवाड तथा पुलिस थाना सदर चित्तौड़गढ़ द्वारा नाकाबंदी की गई। निकुम्भ पुलिस द्वारा निकुम्भ चौराहे के समीप मालन खेड़ी में नाकाबंदी की गई। मुखबिर की सूचना अनुसार निम्बाहेड़ा की तरफ से आता एक ट्रक क्रमांक- RJ.14.JB.8229 नजर आया। पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया, तो चालक तथा खलासी ने ट्रक सहित मौके से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेरा डाल कर पकड़ लिया।
पूछताछ में चालक ने अपना नाम मोहम्मद आदिल पिता कालू खा उर्फ शकील अहमद निवासी मंडिया रोड शिवनगर पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली व खलासी ने अपना नाम दीपेश पिता जोहरी लाल जाती साहूकार (19) निवासी मंडिया रोड विकास नगर पुलिस थाना कोतवाली जिला पाली होना बताया। पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली, तो ट्रक में चेंबर बनाकर दो पार्ट बनाए गए थे, जो एक बारगी देखने पर नजर नहीं आए, ऊपर के पार्ट में कांच भरे हुए थे, तथा नीचे गुप्त रूप से बनाए गए चेंबर में 48 कट्ठा में डोडा चूरा भरा हुआ था, जिनमें से एक कट्टे में अफीम भी भरी हुई पाई गई। पुलिस टीम ने चालक तथा खलासी को गिरफ्तार कर लिया।
अफीम व डोडाचूरा का मौके पर वजन किया गया, तो 890 किलोग्राम डोडाचूरा तथा 8 किलो 400 ग्राम अफीम पाई गई। पुलिस ने अफीम डोडा चूरा एक ट्रक जप्त कर दोनों अभियुक्तों को एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही निम्बाहेड़ा सदर थाना अधिकारी फूलचंद टेलर के जिम्मे सौंपी गई।
उक्त कार्रवाई में भूपेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल तथा कांस्टेबल दिनेश कुमार का विशेष योगदान रहा। मुखबीर से प्राप्त पुख्ता सूचना पर जिला पुलिस विशेष टीम द्वारा की गई, इस कार्यवाही में निकुंभ थाना अधिकारी यशवंत सोलंकी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल भजनलाल, दीपक कुमार, चंद्र करण सिंह, मिट्ठू लाल, जितेंद्र, राजदीप, दिनेश कुमार, थान सिंह, संजय, शांति लाल, प्रमोद, जगदीश, राकेश का सक्रिय सहयोग रहा।