NEWS: आवरी माता में नागदा मेनारिया समाज की बैठक संपन्न, लिये कई ऐतिहासिक निर्णय, तलाक के मामलों पर लगेगा अंकुश, तो गांव स्तर पर होगी ग्राम सभा की स्थापना, पढ़े खबर
आवरी माता में नागदा मेनारिया समाज की बैठक संपन्न, लिये कई ऐतिहासिक निर्णय, तलाक के मामलों पर लगेगा अंकुश, तो गांव स्तर पर होगी ग्राम सभा की स्थापना, पढ़े खबर
आंवरी माता। लगातार समाज में तेजी से फैल रही कुप्रथा के खिलाफ समाज को एकजुटता के साथ लड़ाई लडऩी होगी। अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे और आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। प्रत्येक गांव में होगा ग्राम सभा का गठन लगातार बढ़ रहे, तलाक के मामलों पर भी लगेगा अंकुश समाज के मुख्यालय पर होगा, सामाजिक विवादों का समाधान जल्द होगा, इसके लिए टीम गठित की गई।
यह बात अखिल भारतीय नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता ने समाज के मुख्यालय आवरी माता में आयोजित समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक में कहीं। उन्होंने कहा कि लगातार समाजजनों के बीच मेरा जाना हो रहा है, और जो पीड़ा गांव गांव से सामने आ रही है वह चौंकाने वाली है। मेहता ने कहा कि लगातार तलाक के मामले समाज में बढ़ रहे हैं, परिवार विभाजित हो रहे हैं इस पर अंकुश लगाना आवश्यक है। आपसी समन्वय से ऐसे मामलों पर अंकुश लगाया जाएगा और जो परिवार टूट रहे हैं उन्हें बचाया जाएगा।
समाज के विपरीत विवाह भी आयोजित हो रहे हैं जो चिंता का विषय है। इस पर भी अंकुश लगना आवश्यक है। सर्व ब्राह्मण में विवाह आयोजित हो ऐसे प्रयास किए जाएंगे एवं समाज में लगातार फैल रही कुप्रथा के खिलाफ हमें सामूहिक लड़ाई लडऩी होगी और समाज में ऐसे कई अपवाद पूर्ण मामले हो रहे हैं उन पर अंकुश लगाने के लिए प्रत्येक गांव स्तर पर ग्राम सभाओं का गठन होगा। वहीं समस्याओं को निपटाने का प्रयास किया जाएगा और समाज के चोखले जो पूर्व में समाज के फैसले और छोटे मोटे समाज हित के मामले निपटा आते थे, उन्हें पुन: चालू किया जाएगा।
अगर वहां पर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो आंवरी माता मुख्यालय पर समाज कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी टीम उन मामलों का समाधान करेगी। मेहता ने कहा कि जल्द ही प्रत्येक गांव में जागरूकता और समाज के पदाधिकारी पहुंचेंगे और समाज में फैल रही कुप्रथा के खिलाफ समाजजनों के बीच रास्ता निकालेंगे। उन्होंनेे आगे कहा कि समाज में इन दिनों शादी समारोह में प्री वेडिंग का मामला जो तेजी से बढ़ रहा है, वह चिंता का विषय है, इस पर तुरंत रोक लगाने का प्रस्ताव पास किया।
सभी वरिष्ठ उन्हें इस बात का समर्थन किया जिस परिवार में विवाह समारोह में प्री वेडिंग हो उसका बहिष्कार करें। आज से ही इस पर सख्त रोक लगा दी गई है और सभी वरिष्ठजनों ने यह निर्णय लिया कि शादी के समारोह में पदाधिकारी वह समाजजन नहीं पहुंचेंगे। जहां पर प्री वेडिंग लगी हो। समाज के वरिष्ठ जगदीश चंद्र मेनारिया थानेदार ने भी अपने ओजस्वी उद्बोधन दिए और कहा कि अभी समय है, हम जागे और समाज हित में कदम उठाएं जो स्थितियां बन रही है वह ठीक नहीं है। बैठक में सोहन लाल मेनारिया रिटायर्ड बैंक मैनेजर, शंभू लाल मेनारिया, अंबालाल नागदा सहित समाज के कई वरिष्ठजनों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का सफल संचालन भगवती लाल मेनारिया पूर्व सरपंच ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी प्रकाश नागदा, रामबाबू नागदा, मांगीलाल मेनारिया, बंसीलाल मेनारिया, पृथ्वीराज मेनारिया, चंद्रशेखर मेहता, चंद्रशेखर मेहता सहित विभिन्न गांव के कई पंचगण मौजूद थे।
धर्मशाला देखरेख समिति के अध्यक्ष बने अंबालाल मेनारिया-
आवरी माता में आयोजित समाज की बैठक के दौरान समाज के मुख्यालय पर विशाल धर्मशाला बनकर तैयार हो चुकी। इसकी देखरेख हेतु एक टीम का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु अंबालाल मेनारिया को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है। जिसकी घोषणा अखिल भारतीय मेनारिया समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता ने समाज के वरिष्ठजनों की सर्वसम्मति से की।
तीन लाख की लागत से बनेगा परशुराम जी का स्टेचू-
आवरी माता में आयोजित हुई बैठक के दौरान अखिल भारतीय मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता ने बताया कि मेवाड़ ग्रुप के द्वारा तीन लाख की लागत से धर्मशाला के बाहर श्री परशुराम भगवान का एक विशाल स्टेचू बनाया जाएगा। जिसकी सौजन्य मेवाड़ ग्रुप की रहेगी। उल्लेखनीय है मुंबई में अपने समाज के लोग निवास करते हैं, उनके द्वारा एक ग्रुप बनाया गया है। उसी ग्रुप के सदस्यों के द्वारा यह प्रतिमा बनाई जाएगी और उसका खर्च वहीं वहन करेंगे समाज के लोगों ने इस कार्य की सराहना की है।