NEWS : निम्बाहेड़ा-बड़ीसादड़ी में अफीम की तुलाई 6 से 15 अप्रैल तक, शुरुवाती दिन 17 गावों के 319 किसानों की अफीम का होगा तौल, पढ़े खबर,
निम्बाहेड़ा-बड़ीसादड़ी में अफीम की तुलाई 6 से 15 अप्रैल तक,
निम्बाहेड़ा, तनिष्क रिसोर्ट में गुरुवार से अफीम तुलाई का कार्य शुरू होगा, 17 गांवों के 319 किसानों की अफीम का तौल किया जाएगा, केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के तृतीय खंड का तौल निम्बाहेड़ा केंद्र पर होगा, इस खण्ड में निम्बाहेड़ा एवं बड़ीसादड़ी के 240 गांवों के लगभग 4887 किसानों की अफीम का तौल होगा, जो 15 अप्रैल तक चलेगा, 15 अप्रैल के बाद अफीम सहित डोडे वाली सीपीएस पद्धति के अन्तर्गत 1350 किसानों के डोडो का तौल कर संबंधित एजेन्सी को सौंपा जाएगा, इसके लिए लगभग सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है,
तौल को लेकर विभाग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है, विभाग में डोम, कूलर, पंखे और पेयजल की व्यवस्था हो चुकी है, अफीम तुलाई का काम 6 अप्रैल को सुबह 6 बजे से प्रारम्भ होगा, इस बार अफीम के तौल में एक बार फिर ओवन टेस्टिंग पद्धति को बंद करके हाथ से जांच की जाएगी, वही किसानों को ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा, किसानों की अफीम के लिए नीमच से कंटेनर आ चुके है,
सीपीएस पद्धति से तौल के लिए किसानों द्वारा पूरे डोडे तोड़कर बोरों में भर लिए गए है, वही किसानों द्वारा डोडो पर छेद कर पोस्ता दाना निकालने का कार्य भी चल रहा है, इसके बाद ये अफीम सहित डोडे बोरों में भरकर 15 अप्रैल के बाद विभाग द्वारा दी गई, तिथि को तौल कर लिए जाएंगे,