NEWS: गणपति विकास समिति के सदस्यों के बीच पहुंचे पूर्व नपाध्यक्ष, पुष्पाहार पहनाकर किया सम्मान, पप्पू जैन बोले- जनहित के हर कार्य को गंभीरता से करना मेरी प्राथमिकता रही, पढ़े खबर
गणपति विकास समिति के सदस्यों के बीच पहुंचे पूर्व नपाध्यक्ष, पुष्पाहार पहनाकर किया सम्मान, पप्पू जैन बोले- जनहित के हर कार्य को गंभीरता से करना मेरी प्राथमिकता रही, पढ़े खबर
नीमच। मैंने शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी। शहर के हर क्षेत्र में रहवासियों की मांग व वहां की आवश्यकता अनुसार हर कार्य किए हैं। हर क्षेत्र में विकास को नई गति दी है। जनहित का कोई भी कार्य हो, तो उसे मैं प्राथमिकता से करता हूं। उक्त बात नवीन विकसित हो रहे गणेश गार्डन में गणपति विकास समिति के सदस्यों के बीच उनके बुलावे पर पहुंचे नगर पालिका नीमच के पूर्व अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने कहीं। वे समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए, रहवासियों की समस्या के निदान के लिए वे हर समय तैयार है। जब भी रहवासियों को उनकी आवश्यकता लगेगी। वह उनके बीच उपस्थित हो जाएंगे। जनहित में गणपति विकास समिति को उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वार्ड नंबर 8 के अंतर्गत आने वाले गणपति नगर, शगुन रेसिडेंसी व क्लासिक क्रॉउन कॉलोनी के रहवासियों की संयुक्त समिति द्वारा नवनिर्मित गणेश गार्डन को जन सहयोग से विकसित किया जा रहा है। गणेश गार्डन के विकास के लिए पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने जो सहयोग दिया है, उनकी सराहना हो रही है। उनके द्वारा किए जाए जा रहे कार्यों से रहवासी अभिभूत है, और सभी ने पूर्व नपा अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन का आभार व्यक्त किया। मंगलवार को गणपति विकास समिति के सदस्यों के बीच पहुंचे।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन का गणपति विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह झाला द्वारा पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर वैभव वैद्य, श्याम केमलिया, कृष्णकांत बैरागी, धर्मेंद्र शर्मा, साबिर हुसैन, मुबारिक खान, संजय टेलर, गौरव टेलर, मदनलाल शर्मा, अजय हाड़ा, राजेश सालवी, निलेश राजपूत और मनीष चांदना सहित अन्य रहवासी उपस्थित थे।