NEWS : अफीम के साथ धराये तस्कर, जानिए कैसे साडास पुलिस को मिली नशे के खिलाफ बड़ी सफलता, पढ़े खबर
अफीम के साथ धराये तस्कर, जानिए कैसे साडास पुलिस को मिली नशे के खिलाफ बड़ी सफलता,
चित्तौड़गढ़, साडास थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए रविवार को गश्त के दौरान एक अल्टो कार से 6 किलो 491 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है,
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थाे की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए रविवार को थानाधिकारी साडास सकाराम उप निरीक्षक, एएसआई रतनलाल, कानि0 रामजीत, योगेश, प्रकाश, लोकेश, अमीनचन्द व विनोद द्वारा भाणपी गॉंव के आम रोड पर गश्त के दौरान एक अल्टो कार को रुकवा कर नियमानुसार तलाशी ली तो कार से 06 किलो 491 ग्राम अवैध अफीम को बरामद हुई,
अवैध अफीम 06 किलो 491 ग्राम व अल्टो कार को जब्त कर आरोपी राजपुरा थाना पारसोली जिला चित्तौडगढ निवासी 38 वर्षीय जगदीशचन्द्र उर्फ मोहन पुत्र रूपा कुमावत व सहाडा थाना पारसोली निवासी 31 वर्षीय शम्भुलाल पुत्र नारायण गुर्जर को गिरफतार कर साडास थाना पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है,
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीमः-
थानाधिकारी साडास सकाराम उप निरीक्षक, एएसआई रतनलाल सहायक कानि. रामजीत, लाकेश, योगेश, प्रकाश, अमीनचन्द व विनोद,