NEWS : भारत में नए कानून लागू, मनासा थाने पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, प्रचार-प्रसार करने के साथ दिया प्रशिक्षण, ये अधिकारी रहें मौजूद, पढ़े खबर

भारत में नए कानून लागू

NEWS : भारत में नए कानून लागू, मनासा थाने पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न, प्रचार-प्रसार करने के साथ दिया प्रशिक्षण, ये अधिकारी रहें मौजूद, पढ़े खबर

मनासा। दिनांक- 01 जुलाई से सम्पुर्ण भारत में नवीन अपराधिक कानुन भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य विधान लागु हुआ है। जिसे लेकर एसपी अंकित जायसवाल द्वारा जिले में सभी अनुविभागीय अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को थाना स्तर पर जनप्रतिनिधी, शांति समिति गणमान्य नागरिको, विभीन्न संघो / संगठनो के प्रमुख, सरपंच सचिव, ग्राम कोटवार आदि की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। 

इसी तारतम्य में एएसपी नवलसिंह सिसोदिया के निर्देशन में मनासा एसडीएम पवन बारीया, एसडीओपी विमलेश उईके व मनासा थाना प्रभारी शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा थाने पर नवीन कानुन के संबंध में प्रचार-प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। 

इस दौरान नवीन अपराधिक कानुन भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय साक्ष्य विधान के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार हो। इसके लिये नगर एवं गांव के जनप्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक, शांती समिति सदस्यों, ग्राम के कोटवारों, व्यापारी संघ, सर्राफा एशोसिएशन, सचिव संघ, पटवारी संघ आदि संघ/संगठनो को कानुन के संबंध में जानकारी हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें एडीपीओ, एजीपी महोदय द्वारा नवीन अपराधिक कानुन के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया।

कार्यक्रम में एसडीएम मनासा पवन बारीया, एसडीओपी मनासा विमलेश उईके, एडीपीओ मनासा रमेश नावडे, सेवानिवृत्त उप संचालक अशोक सोनी, थाना प्रभारी मनासा व नगर पंचायत मनासा के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व शांति समिति सदस्य उपस्थित रहे।