NEWS: जीरन नगर में नाले का निर्माण, ग्रामीणों की मांग, बढ़ाई जाएं चौड़ाई-ऊंचाई, फिर CMO का बड़ा बयान, बोले... पढ़े ये खबर
जीरन नगर में नाले का निर्माण, ग्रामीणों की मांग, बढ़ाई जाएं चौड़ाई-ऊंचाई, फिर CMO का बड़ा बयान, बोले... पढ़े ये खबर
(रिपोर्ट- राजेश प्रपन्ना)
जीरन। नगर परिषद नगरवासियों की सुविधाओं लगातार प्रयासों में जुटी हुई है। इसी क्रम में एसडीआरएफ योजना के अंतर्गत गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण का कार्य भी शुरू किया गया है, जो कि बालिका स्कूल से गणपति मंदिर के समीप से होकर नीमच रोड़ पेट्रोल पंप तक बनकर तैयार होगा। इसी निर्माण कार्य के बीच ग्रामीणों ने नगर परिषद से एक बड़ी मांग की है, जो कि इसी निर्माणधीन नाले से संबंधित है।
दरअसल, नगर परिषद द्वारा निर्माणधीन नाले की लंबाई करीब 800 मीटर है। साथ ही इसकी उंचाई और चौड़ाई कुल 3 फिट है। ऐसे में ग्रमीणों का कहना है कि, नाले की उंचाई और चौड़ाई को बढ़ाकर 5 फिट तक किया जाए, क्योंकि बारिश के समय में यहां बहने वाला गंदा पानी घरों तक पहुंच जाता है। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इनका कहना-
परिषद के गंदे पानी की निकासी के लिए 51 लाख रूपये की लागत से नाले का निर्माण किया जा रहा है। जिससे गंदे पानी का बहाव सहीं जगह और समस्या का समाधान होगा। बारिश के दिनों में पानी कभी कम, तो कभी ज्यादा रहता है। ऐसे में गंदे पानी की निकासी के लिए निर्माणधीन नाले का साइज पर्याप्त है।- लीलाकृष्ण सौलंकी, सीएमओं, नगर परिषद जीरन