NEWS: ग्राम कराड़िया से बामोरा तक होगा मार्ग का निर्माण, पेयजल टंकी भी होगी तैयार, विधायक परिहार ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण, पढ़े खबर
ग्राम कराड़िया से बामोरा तक होगा मार्ग का निर्माण, पेयजल टंकी भी होगी तैयार, विधायक परिहार ने किया भूमिपूजन और लोकार्पण, पढ़े खबर
नीमच। ग्राम पंचायत कराड़िया महाराज में विधायक दिलीप सिंह परिहार एवं अन्य अतिथियों के करकमलों ग्राम कराड़िया महाराज निवासी विहिप के राष्ट्रीय पदाधिकारी शिवनारायण गहलोत के माध्यम से राज्यसभा सदस्य राजीव प्रताप की निधि से निर्मित कराड़िया से बामोरा पहुंच मार्ग लागत 15 लाख का भूमिपूजन एवं पेयजल टंकी लागत 2.5 लाख की लागत का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में विधिविधान से सड़क भूमिपूजन एवं टंकी का लोकार्पण आगंतुक अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि, म.प्र. सरकार द्वारा घर घर पानी पहुंचाने व गांव गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सड़क बनाने का काम किया। पहले कांग्रेस केवल नारे दिया करती थी। हम गरीब को रोटी कपड़ा और मकान देंगे जो कभी पूरा नहीं किया, जो काम कभी नहीं हुए वो हमारी सरकार ने किया है, कराड़िया में भी हमने लाखों रुपए के विकास कार्य किए है, भारत में रहने वालों को देश को अपनी मां समझना चाहिए, इससे गद्दारी करने वालों का यहां कोई स्थान नहीं है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, सांसद प्रतीनिधि वीरेंद्र पाटिदार, मण्डल अध्यक्ष मधु राजोरा ने भी अपना संबोधन दिया व भाजपा की जनहितैषी योजनाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष शारदा बाई धनगर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणावत, जनपद सीईओ पालनपुरे, जनपद सदस्य शिवदास बैरागी, शुभम शर्मा, किशोर दास बैरागी, मनोहर सिंह सोलंकी, ईश्वर लाल पाटिदार, दुर्गाशंकर मेघवाल, राजेन्द्र सिंह राणावत, तुलसीराम, राजपाल सिंह राणावत, मदन धनगर, विष्णुलाल धनगर, बसंत राणावत, जगदीश प्रजापत, लक्ष्मीनारायण राठौड़, जगदीश बैरागी, रामप्रसाद पाटीदार, प्रभलाल पाटीदार, दिलीप चौहान सरपंच, मनोहर रावत, भोपाल सिंह, बसंत राणावत, चंद्रशेखर, मंजूदेवी मनसुख लाल, ललित शर्मा, हरीश पाटीदार, शिवलाल पाटिदार आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकाश शर्मा ने माना। उक्त जानकारी नीमच विधायक मीडिया प्रबंधक आनंद लोधा ने दी।