BIG NEWS : अब झोलाछाप डॉक्टरों की होगी जांच, फिर तत्काल होगी कार्यवाही, नीमच जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश, जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएं, पढ़े खबर
अब झोलाछाप डॉक्टरों की होगी जांच
नीमच। चचोर के झोलाछाप डाक्टर द्वारा उपचार के बाद एवं मरीज को इंफेक्शन हो जाने और स्वास्थ्य और ज्यादा खराब हो जाने पर चिकित्सक के विरूद्ध जांच कर तत्काल कार्यवाही करें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई करते हुए ग्राम सालियाखेडी की ललीता बाई के आवेदन पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीमच को दिए।
ललीता बाई ने कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत कर ग्राम चचोर के डॉक्टर विश्वजीत द्वारा पुत्र महेश गायरी का उपचार के दौरान इंजेक्शन लगाने के बाद इंफेक्शन हो जाने और तबीयत और अधिक खराब हो जाने की शिकायत पर जांच के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए गए। साथ ही रेडक्रॉस से ललीता बाई को उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। जनसुनवाई में एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला पंचायत सीईओ अरविंद डामोरएवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने 62 आवेदकों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। जनसुनवाई में माधवगंज मोहल्ला नीमच सिटी अब्दुल रहमान की फर्जी तरीके से मृतक नामांतरण करवाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने और फर्जी नामांतरण निरस्त करने संबंधी आवेदन पर तहसीलदार नीमच नगर को तत्काल कार्यवाही कर फर्जी मृतक नामांतरण निरस्त करने के साथ ही दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।
इंदिरा नगर नीमच निवासी कृष्णमाली द्वारा प्लाट दिलाने के नाम पर कालोनाईजर द्वारा 50 हजार रूपये अमानत राशि लेने के बाद भी प्लाट नहीं देने और धोकाधडी करने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही कर आवेदक कृष्णामाली को अमानत राशि वापस दिलवाने के निर्देश भी कलेक्टर ने तहसीलदार नीमच नगर को दिए है।
इसी तरह जनसुनवाई में दलावदा की जशोदा, जीरन के देवीलाल, दारू के रामचंद्र, चीताखेडा की संगीता, भादवामाता की रूकमणीबाई, लुहारिया जाट के मांगीलाल, पालसोडा के शिवनारायण, जावद के बद्रीलाल, पालसोडा के कारूसिह,अम्बालाल, कमलीबाई, मुकेश, परलाई के दशरथ, कांकरिया तलाई के दिनेश, मोरका के दशरथ, नयागांव के हीरानाथ, नीमच के ओमप्रकाश, धामनिया के अशोक, जागोली के हरिराम, खेडा बांगरेड़ के नाथू, कुचडौद के दुर्गाशंकर, भदाना के चंद्रकला आदि ने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई।