NEWS : रामपुरा नगर में गंगा माता मेले का भव्य शुभारंभ, 10 दिनों तक जमेगा रंग, जनता को मिलेगी हर सुविधा, पढ़े खबर

रामपुरा नगर में गंगा माता मेले का भव्य शुभारंभ

NEWS : रामपुरा नगर में गंगा माता मेले का भव्य शुभारंभ, 10 दिनों तक जमेगा रंग, जनता को मिलेगी हर सुविधा, पढ़े खबर

रिपोर्ट- रुपेश सारू 

रामपुरा। नगर में आज प्राचीन गंगा माता शंखोंद्वार मेले का भव्य शुभारंभ दोपहर 3:30 बजे जडेलिया भैरू की विधिवत पूजा की गई तत्पश्चात मेला परिसर में गंगा माता की भी पूजा कर भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमे न.प. अध्यक्ष सीमा-जितेंद्र  जागीरदार, भगवान भोई, रंजना-विजय दानगढ़, संतोष बाई-अमरलाल बाड़ोलिया, मुख्तियार अहमद, संदीप धूलिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, समस्त न.प. कर्मचारी गण, पत्रकार गण उपस्थित थे। 

इस अवसर पर न.प. प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार ने बताया कि, दस दिवसीय मेला आयोजन में व्यापारी से लेकर नगर की जनता को हर सुविधा मिलेगी और यह मेला ऐतिहासिक रूप से सफल होगा इसके लिए आप सभी नगर व क्षेत्र की जनता का  सहयोग अपेक्षित है।