NEWS: पिपलियामंडी के टीलाखेड़ा बालाजी से निकली भव्य कावड़ यात्रा, 20 किलोंमीटर का सफर तय कर पहुंची बाबा पशुपतिनाथ के दरबार, भव्य जलाभिषेक के साथ की सुख-समृध्दि की कामना, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर
पिपलियामंडी के टीलाखेड़ा बालाजी से निकली भव्य कावड़ यात्रा, 20 किलोंमीटर का सफर तय कर पहुंची बाबा पशुपतिनाथ के दरबार, भव्य जलाभिषेक के साथ की सुख-समृध्दि की कामना, पढ़े नरेन्द्र राठौर की खबर
पिपलियामंडी। वर्तमान में श्रावन मास चल रहे है। ऐसे में शिवालयों पर पूरे महिने भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है। साथ ही भक्तों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कावड़ यात्रा भी भव्य रूप से निकाली जा रही है। इसी क्रम में पिपलियामंडी नगर में भी एक विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार श्रावन मास के तीसरे सोमवार को पिपलियामंडी नगर के टीलाखेड़ा बालाजी मंदिर परिसर में बाबा पशुपतिनाथ के लिए एक विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई, यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई हाईवे पहुंची, और फिर मंदसौर के राजा बाबा पशुपतिनाथ के दरबार पहुंची। जहां भक्तों ने बाबा का भव्य जलाभिषेक किया। यात्रा के दौरान नन्हे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहें।
आपकों बता दें कि, पिछले करीब 41 वर्षो से पिपलियामंडी नगर से यह कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। यात्री करीब 20 किलोमीटर तक का सफर पैदल तय करते है, और अपने कांधे पर कावड़ लिए होते है। नगर वासियों के अलावा मंदसौर में प्रवेश के दौरान अन्य शिव भक्तों द्वारा कावड़ यात्रा का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया जाता है। साथ ही भक्तों के अल्पाहार की व्यवस्था भी की जाती है।