BIG NEWS: रतनगढ़ थाना क्षेत्र में गश्त करती डायल हंड्रेड, अचानक पड़ी गर्भवती महिला पर नजर, फिर अस्पताल ले जाते समय हुई प्रसव पीड़ा, तो वाहन में ही हुआ सुरक्षित प्रसव, पढ़े ये खबर

रतनगढ़ थाना क्षेत्र में गश्त करती डायल हंड्रेड, अचानक पड़ी गर्भवती महिला पर नजर, फिर अस्पताल ले जाते समय हुई प्रसव पीड़ा, तो वाहन में ही हुआ सुरक्षित प्रसव, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: रतनगढ़ थाना क्षेत्र में गश्त करती डायल हंड्रेड, अचानक पड़ी गर्भवती महिला पर नजर, फिर अस्पताल ले जाते समय हुई प्रसव पीड़ा, तो वाहन में ही हुआ सुरक्षित प्रसव, पढ़े ये खबर

नीमच। जिले के रतनगढ़ थाने में तैनात डायल 100 और उसमे मौजूद स्टॉफ ने मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की है। इस दौरान एक गर्भवती महिला ने पुलिस वाहन में ही नवजात को जन्म दिया। जिसके बाद जच्चा-बच्चा दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ थाने पर तैनात डायल-100 गुरूवार-शुक्रवार की रात गश्त कर रही थी। उसी दौरान अलसुबह करीब 4 बजे बादशाह पेट्रोल पम्प पर डायल हंड्रैड में तैनात स्टॉफ को झाबुआ जिला निवासी किरण पति सुनील बारिया नजर आये। जब स्टॉफ उनके पास पहुंचा, तो वहां मौजूद महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी, और अस्पताल जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं हो रहा था। 

ऐसे में पुलिस वाहन में तैनात स्टॉफ चंद्रप्रकाश सांखला, आरक्षक संदीप जाट, विजय हिंदल और पायलेट पवन बैरागी ने मानवता का परिचय दिया। जिसके बाद गर्भवती महिला को वाहन में बैठाया, और अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन बीच रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी, इस पर महिला ने वाहन में ही एक सुरक्षित नवजात को जन्म दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने जच्चा-बच्चा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।