BIG NEWS : किसी ने बताई विटामिन की कमी, तो कोई बोला कुपोषित है रावण, वायरल तस्वीर देख मुस्कुराएं लोग, जीरन नगर में हसीं का पात्र बने आयोजनकर्ता, सोशल मीडिया पर लंकापति को खूब किया ट्रोल...! पढ़े खबर

किसी ने बताई विटामिन की कमी

BIG NEWS : किसी ने बताई विटामिन की कमी, तो कोई बोला कुपोषित है रावण, वायरल तस्वीर देख मुस्कुराएं लोग, जीरन नगर में हसीं का पात्र बने आयोजनकर्ता, सोशल मीडिया पर लंकापति को खूब किया ट्रोल...! पढ़े खबर

रिपोर्ट- राजेश प्रपन्न 

जीरन। नगर में प्रतिवर्ष 3 दिवसीय दशहरा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिसमे रावण दहन के साथ ही भव्य मेले का भी आयोजन नगर परिषद द्वारा किया जाता है, लेकिन इस वर्ष आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ कि, कार्यक्रम तो ठीक, यहां दशहरा पर जलने वाले रावण के तैयार होने के बाद यहीं रावण हसी का पात्र बन गया, और जीरन नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में सोशल मीडिया पर इस रावण की चर्चा होने लगी। रहवासी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्हाट्सएप्प ग्रुपों में देने लग गए, इस दौरान किसी ग्रुप में हंसी-ढीढोली, तो किसी ने नगर परिषद में जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों में कार्यक्रम को लेकर इच्छाशक्ति की कमी बताई।

अब सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं की बात करें, तो जीरन नगर में दशहरे के एक दिन पहले दो पक्षों मे विवाद होने होने की बात भी सामने आई, और कार्यक्रम स्थल पर कई घंटो तक जाम भी लगा रहा। यह मामला जब सोशल मीडिया पर वाइरल हुआ, तो जीरन पुलिस ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला। जिसके बाद फिर से यातायात व्यवस्था दुरुस्त हुई, फिर शाम होते-होते जीरन नगर में आयोजित दशहरा पर्व के कार्यक्रम में तैयार किए गए रावण का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, और फिर यहीं रावण हसीं का पात्र बन गया। 

सोशल मीडिया पर रावण का फोटो देख, किसी ने रावण में पोस्टिक आहार की कमी बताई, तो किसी ने इसे कुपोषित बताया, कोई कहने लगा रावण को विटामिन और आयरन की कमी है, तो किसी ने रावण को पीला मोजक वाइरस से पीड़ित बताया, और कईयों ने तो नगर परिषद को पाप काटू तक कह डाला। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ही मेला समिति बनाने की मांग उठने लगी, और हर साल भव्य रूप से मनाएं जाने वाले दशहरा पर्व को इस बार ग्रहण क्यों लग गया...! इसी तरह के सवाल भी उठने लगे, और जीरन नगर के रहवासियों को अब ऐसे ही सवालों के जवाब का इंतजार है। 

गौरतलब है कि, जीरन नगर में हर साल दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमे तीन दिनों तक आर्केस्टा, अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विशाल मेले का आयोजन होता है। जिसका आनंद लेने के लिए जीरन नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता हजारों की तादात में यहां पहुंचती है।