OMG ! सरकारी कुएं में तैरती दिखी महिला की लाश, POLICE किया मर्ग कायम, जांच शुरू, मामला रामपुरा थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर
सरकारी कुएं में तैरती दिखी महिला की लाश, POLICE किया मर्ग कायम, जांच शुरू, मामला रामपुरा थाना क्षेत्र का, पढ़े खबर
नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला की कुएं में डूबने से मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। घटना बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे की रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम केनपुरिया की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केनपुरिया स्थित वनविभाग की चौकी के समीप मौजूद शासकीय कुएं में एक महिला की लाश तैरती दिखाई दी। जिसकी सूचना रहवासियों ने रामपुरा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रामपुरा थाने में पदस्थ एएसआई अब्दुल अली मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार का शव को पीएम के लिए रामपुरा अस्पताल पहुंचाया। जहां से पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस की प्रांरभिक जांच में मृतिका की शिनाख्त जिया पति सत्तू गुर्जर के रूप में हुई है। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। मौत के कारणों का खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा।