NEWS : फसल हुई खराब, तो किसान पहुंचे विधायक के पास, फिर माधव मारु ने कलेक्टर से की चर्चा, तो इन्हें पत्र लिखने की कहीं बात, अन्नदाताओं को दिया आश्वासन, पढ़े खबर
फसल हुई खराब

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। मनासा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जालिनेर, बामणी, अरनियामाली, अचलपुरा, ढाकनी, खेतपालिया सहित अन्य ग्रामों के किसान बुधवार को मनासा विधायक कार्यालय पहुंचे और विधायक अनिरुद्ध माधव मारू को सोयाबीन की फसल में पिला मोजैक कीट के प्रकोप से हुए भारी नुकसान संबंधी सूचना एवं आवेदन दिए।
किसानों की मांग पर विधायक मारू ने कहा, इस संबंध में मैंने जिला कलेक्टर से संपर्क कर प्रभावित क्षेत्रों का त्वरित सर्वे कराने का अनुरोध किया है। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग भी की है। निश्चित रूप से, विधानसभा क्षेत्र के किसानों की फसल हानि की पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को अवगत करा दी गई है।