BIG NEWS : इनरव्हील क्लब ने किया निवेश एवं सुरक्षा सेमिनार का आयोजन, जिला सहकारी बैंक शाखा नीमच की प्रबंधक संगीता शर्मा सम्मानित, कार्यक्रम में इन्होने दी साइबर क्राइम से बचाव संबंधित जानकारी, पढ़े खबर
इनरव्हील क्लब ने किया निवेश एवं सुरक्षा सेमिनार का आयोजन

नीमच। सेवा एवं समाज हित में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु इनरव्हील क्लब नीमच ने जिला सहकारी बैंक मर्यादित मंदसौर, शाखा नीमच कैंट की शाखा प्रबंधक श्रीमती संगीता शर्मा को सम्मानित किया। रोटरी भवन पर आयोजित “निवेश एवं सुरक्षा सेमिनार” में सेबी एवं आई.सी.एस.आई. के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं को सुरक्षित निवेश एवं साईबर क्राइम से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कम्पनी सचिव एवं सेबी स्मार्ट ट्रेनर मुकेश बंसल ने महिलाओं को वित्तीय आत्मनिर्भरता हेतु निवेश के साथ-साथ साईबर सतर्कता बरतने का आह्वान किया। इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर रत्नाकर, असिस्टेंट मैनेजर वैशाली सिंह, सी.सी.सी. चेयरमैन संगीता जोशी सहित अनेक गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
सम्मानित होते हुए संगीता शर्मा ने कहा कि “हर व्यक्ति को समय रहते वसीयत बनानी चाहिए एवं अपने निवेश व लॉकर की सम्पूर्ण जानकारी परिजनों को अवश्य साझा करनी चाहिए साथ ही संगीता शर्मा ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंदसौर को प्रमोट करने के लिए इनर व्हील क्लब के सभी सदस्यों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं एसएमएस अलर्ट की जानकारी भी दी।
साथ ही संगीता शर्मा द्वारा माधुरी चौरसिया मेंम का स्पेशल आभार व्यक्त किया गया जो आज शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र में अपना शानदार योगदान देकर नीमच के लिए बहुत ही सराहनी कार्य कर रहे हैं।