NEWS: नीमच में निःशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग शिविर 5 मार्च को, ख्याति प्राप्त डॉक्टर देंगे परामर्श, पंजीयन के लिए इन नम्बरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर

नीमच में निःशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग शिविर 5 मार्च को, ख्याति प्राप्त डॉक्टर देंगे परामर्श, पंजीयन के लिए इन नम्बरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर

NEWS: नीमच में निःशुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग शिविर 5 मार्च को, ख्याति प्राप्त डॉक्टर देंगे परामर्श, पंजीयन के लिए इन नम्बरों पर करें संपर्क, पढ़े खबर

नीमच। नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा 5 मार्च 2023, रविवार को नि:शुल्क प्रसूति एवं स्त्री रोग तथा निःसंतान दंपत्ति के लिए परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में अंचल की ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ. मनीषा चमड़िया, डॉ. प्रियंका चंदेल, डॉ. प्रियंका जोशी मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं स्त्री रोगों से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु परामर्श देंगी।

जानकारी देते हुवे ग्रुप के विवेक खण्डेलवाल व डॉ. दीपक सिंहल ने बताया कि, शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला अस्पताल के सामने स्थित रेडक्रास फिजियोथेरेपी सेन्टर पर आयोजित किया जावेगा। जिसमे महिलाओं में महावारी संबंधी अनियमितताएं, बांझपन, प्रेगनेंसी के दौरान ब्लड प्रेशर एवं रक्त की कमी, बच्चेदानी संबंधित समस्या, केंसर से सुरक्षित रहने की सावधानियां, नसबंदी खोलना व बंद करना, बार-बार गर्भपात की शिकायत, प्रसव पूर्व देखभाल व सलाह आदि महिला संबंधित समस्याएं देखी जावेगी एवं उचित परार्मश दिया जावेगा।

डॉ. सिंहल ने बताया कि, असुविधा से बचने के लिये शिविर में पंजीयन के लिए ग्रुप की महिला सदस्याओं संगीता शर्मा 94071-06977, रानी राणा 98272-69939, रजिया अहमद 94259-75952, रितिका लालवानी 82239-86222 व मीना मनावत 70498-22194 को अपना नाम नोट करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल के मोबाइल नम्बर 94253-68545 पर भी संपर्क किया जा सकता है।