BIG NEWS: 118 किलो अफीम मामला, तस्करी में लिप्त गोटू बना पैरोल से फरार, अब निम्बाहेड़ा पुलिस को मिली सफलता, सिटी थाने में भी प्रकरण दर्ज, तो जावद से भी जुड़े तार, क्या है पूरा मामला...! पढ़े ये खबर
118 किलो अफीम मामला
चित्तौड़गढ़। एनसीबी जोधपुर द्वारा पकड़ी गई 118 किलो अवैध अफीम के मामले में सजा भुगत पैरोल से फरार, नीमच जिले में 50 किलो अफीम जब्ती के मामले में वांछित 10 हजार रुपये का ईनामी एवं कोतवाली निम्बाहेड़ा के अफीम की तस्करी के मामले में वांछित अपराधी विजय सिंह उर्फ गोटु को कोतवाली निम्बाहेडा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि, वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व निम्बाहेड़ा डीएसपी बेनी प्रसाद निर्देशन एवं थानाधिकारी कोतवाली पुलिस निरीक्षक राम सुमेर मीणा के सुपरविजन में एएसआई सूरज कुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि, थाना कोतवाली के अफीम तस्करी के मामले में वांछित उदघोषित अपराधी विजय सिह उर्फ गोटु बन्ना सेमली मोड थाना जावद पर आने वाला है।
इस पर एएसआई सूरज कुमार मय जाप्ता कानि. हरविन्दर सिह, अमीत, विजय व रतन सिह द्वारा तत्परता दिखाते हुए सेमली मोड पर पहुच मुखबीर के बताए अनुसार मध्य प्रदेश के पालराखेडा थाना जावद निवासी उदघोषित अपराधी 43 वर्षीय विजय सिह उर्फ गोटु बन्ना पुत्र भगवान सिह राजपुत को नियमानुसार गिरफ्तार किया। वारन्टी विजय सिह उर्फ गोटु बन्ना को गिरफ्तार करने मे एएसआई सुरज कुमार द्वारा आसुचना संकलन कर अहम भुमिका रही।
जानकारी के अनुसार आरोपी विजय सिह उर्फ गोटु बन्ना एनसीबी जोधपुर के वर्ष 2010 के 118 किलो अवैध अफीम तस्करी के प्रकरण मे सजा के दौरान पेरोल से फरार एवं नीमच सीटी थाना के वर्ष 2020 के एनडीपीएस एक्ट मे 50 किलोग्राम अवैध अफीम के मामले मे वाछित चल रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी पर नीमच जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित है।