NEWS : गौशाला में जीव सेवा अभियान का शुभारंभ, गाय को खिलाएं घास और गुड़, निरंतर जारी रहेगी अमृत प्रवचन श्रृंखला, पढ़े खबर
गौशाला में जीव सेवा अभियान का शुभारंभ
नीमच। श्री जैन श्वेतांबर महावीर जिनालय विकास नगर पर चातुर्मास के लिए विराजित प.पू. शीलरेखा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या प.पू.सौम्य रेखाश्रीजी म. सा.आदि ठाणा 3 की प्रेरणा से 10 नवंबर रविवार को सुबह 8 बजे भाटखेड़ा गौशाला में गायों को घास एवं गुड खिलाया।
इस अवसर पर महावीर जिनालय ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया, सचिव राजेंद्र बंबोरिया, प्रीतम चन्द्र खिमेसरा, सुंदर तातेड, राहुल पगारिया, मुकेश चोपड़ा, माया नपावलिया, ज्योति कोटीफोडा, नीलू सुराणा, अनीता चोपड़ा नीलू पामेचा सहित अनेक समाज जन उपस्थित थे।
महावीर जिनालय संघ अध्यक्ष राकेश जैन आंचलिया ने बताया कि घास एवं गुड़ के लाभार्थी प्रीतमचंद खिमेसरा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7:30 बजे महावीर जिनालय में समाज जनो द्वारा पहुंचकर साध्वी वृंद से मांगलिक श्रवण कर आशीर्वाद ग्रहण किया गया। तत्पश्चात गायों घास एवं गुड़ खिलाने के बाद सभी सदस्यों को धर्मरत्न पार्श्वनाथ मंदिर पर दर्शन वन्दन के पश्चात पधारे हुए सदस्यों की नवकारसी वही रखी गयी। सोमवार से महावीर जिनालय पर प्रतिदिन अमृत प्रवचन श्रृंखला निरंतर सुबह 9.15 बजे आयोजित की जाएगे।