NEWS : नीमच हुआ भक्तिमय, एक शाम हुई सांवरिया सेठ और बाबा श्याम के नाम, देर रात तक भजनों पर झूमे भक्त, इन फूलों से सजा दरबार, पढ़े खबर
नीमच हुआ भक्तिमय
नीमच। श्री सांवलिया सेठ भक्त मंडल के तत्वाधान में क्षेत्र की खुशहाली सुख समृद्धि के लिए तृतीय भव्य भजन संध्या में भजन गायक कलाकार अजय शर्मा दोसा जयपुर ने सांवरिया है सेठ, म्हारी राधा जी सेठानी है... परमात्मा जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी साथ में रहता है... तेरे दर पर आके मुझे क्या मिला यह मैं जानता हूं या तू जाने... सुरभि चतुर्वेदी जयपुर ने जिसने जाया उसने पाया तेरा सहारा है अगर तूम मिलने आ जाओ मेरी जिंदगी संवर जाए... रतन राव सिंहाना राजसमंद ने मारे टूटी झोपड़ी ज़पड़िया थारे महल कंचन करोड़ा का.. तू यार गरीब सुदामा रो.. महारा शिश का दानी नीमच नरेश मन बावड़ा कलयुगअवतारी...आदि सांवरिया सेठ व बाबा खाटू श्याम पर आधारित अपने करण प्रिय मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी।
तोश्रद्धालु झूम कर मंत्र मुग्ध हो गए। सुर साधक उमेश म्यूजिकल ग्रुप नीमच, शर्मा साउंड पालसोड़ा अपनी सेवा प्रदान की । इस अवसर पर सांवरिया जी मंदिर नीमच सिटी का फूलों एवं रंग-बिरंगे विद्युत बल्ब की लडियों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। भक्ति पंडाल में मेगा स्क्रीन पर भजनों का सीधा प्रसारण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम की अलौकिक ज्योत में श्रद्धालु भक्तों द्वारा घृत की वेदिक मंत्रों उच्चारण के साथ आहूति देकर आशीर्वाद ग्रहण किया।
सांवरिया सेठ व बाबा खाटू श्याम का 56 भोग व आलोकिक दरबार सेवा उदय नरेश निंबाहेड़ा द्वारा फूलों से श्रृंगारित किया। श्रद्धालु भक्तों पर इत्र की मधुर सुगंध व ऑटोमेटिक इलेक्ट्रिक ड्रोन द्वारा खुले आसमान से पुष्प वर्षा कर सांवरिया सेठ व बाबा खाटू श्याम के भजनों की अगवानी की गई। मन मोहक ढोल एवं डीजे श्रद्धालू भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहें। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।