NEWS : किसानों को हर खेत की सिंचाई के लिए मिलेगा पानी, सहकारी बैंक द्वारा इन अन्नदाताओं को स्प्रिंकलर उपकरण क्रय के लिए किया ऋण वितरित, पढ़े खबर
किसानों को हर खेत की सिंचाई के लिए मिलेगा पानी
मंदसौर। जिले के ग्राम असावती में स्थित संस्था सावती में सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत 55 किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर उपकरण क्रय हेतु ऋण प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार, सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा विजय पाटीदार एवं विधायक हरदीप सिंह डंग ने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के माध्यम से किसानों को “हर खेत तक पानी” पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे जल संरक्षण और फसल उत्पादन बढ़ाने के लिए स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली का अधिकतम उपयोग करें।

विधायक डंग ने कहा कि “हम सबको यह संकल्प लेना चाहिए कि खेतों में फसलों की सिंचाई अब स्प्रिंकलर से ही की जाएगी। इससे जल की बचत के साथ फसलों की पैदावार भी बढ़ेगी।” उन्होंने किसानों से यह भी आग्रह किया कि कोई भी किसान पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त न करे तथा सभी किसान आपसी सामंजस्य बनाकर सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ उठाएँ। इस अवसर पर यह भी बताया गया कि शामगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत “किलगारी से अंगारी तक” के किसानों को पर्याप्त सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाएगा। सहकारी बैंक द्वारा प्रदत्त ऋण से किसान अब आधुनिक सिंचाई उपकरणों का उपयोग कर सकेंगे, जिससे फसलों की उत्पादकता और कृषि आय दोनों में वृद्धि होगी।
