BIG NEWS: लक्जरी कार में स्मगलिंग, सूचना पर भानपुरा पुलिस की कार्यवाही, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त, लेकिन तस्कर...! पढ़े ये खबर

लक्जरी कार में स्मगलिंग, सूचना पर भानपुरा पुलिस की कार्यवाही, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त, लेकिन तस्कर...! पढ़े ये खबर

BIG NEWS: लक्जरी कार में स्मगलिंग, सूचना पर भानपुरा पुलिस की कार्यवाही, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त, लेकिन तस्कर...! पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जो एएसपी महेन्द्र तारणेकर, गरोठ एसडीओपी सुश्री निकीता सिंह के मार्गदर्शन एवं भानपुरा थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन मे दिये गये दिशा-निर्देशो से उनि. बलवीर सिहं यादव एवं टीम द्वारा मुखबीर की सुचना पर एक बिना नम्बर की सिल्वर रंग की कार से 1 क्विंटल 20 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त किया। 

जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- 17 फरवरी को उनि. बलवीर सिंह यादव व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दोरान एक बिना नम्बर की सिल्वर रंग की वाक्स वेगन कम्पनी की जेटा 2.0 TDI माडल की कार चेचिस नम्बर- WVWL11163CA551749 है। जिसका चालक पुलिस को देखकर मोके से फरार हो गया था। उक्त कार से एक क्विंटल बीस किलोग्राम डोडाचुरा जप्त किया गया है। उक्त कार के चालक का कृत्य अपराध धारा- 8/15 NDPS एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त कार किमती 16 लाख व एक क्विंटल बीस किलोग्राम डोडाचुरा किमती 2 लाख 40 हजार को जप्त कर आरोपी कार चालक के विरुद्द थाना भानपुरा पर अपराध क्र 41/2023 धारा 8/15 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है, आगे की कार्यवाही जारी है। 

पुलिस टीम- उक्त सराहनीय कार्य में निरी. अवनीश श्रीवास्तव, उनि. बलवीरसिहं यादव, गौरव लाड़, आरक्षक निलेश चोधरी, राजपाल सिंह और बाबुलाल अहीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।