NEWS -लाडली बहना योजना के शुभारंभ पर मना नगर परिषद जीरन में उत्सव,हुई इतनी बहने लाभान्वित,पढ़े खबर
लाडली बहना योजना के शुभारंभ पर मना नगर परिषद जीरन में उत्सव,हुई इतनी बहने लाभान्वित,
जीरन - प्रदेश के यशस्वी CM शिवराज सिंह चोहान द्वारा प्रदेश की बहनों के लिए महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया जिसके क्रियान्वयन के लिए आज शाम को 6 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सिंगल क्लिक कर सभी हितग्राही बहनों के खाते में 1000/- एक हजार रुपये की राशि का अंतरण किया गया।
जिसको एक उत्सव के रूप में मनाया गया नगर परिषद जीरन व जीरन तहसील अंतर्गत सभी पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीरन नगर परिषद ने कुल 2451 बहनों के योजना अंतर्गत फार्म भरे गए जिनमे से 2308 बहने योजना अंतर्गत लाभान्वित होगी ।
वही 143 बहनों के डी बी टी होना है जो अगले चरण में लाभान्वित होगी। बहनों की सुविधा के लिए नगर परिषद द्वारा वार्ड वाइज कार्यक्रम की व्यवस्था की गई हैं। ताकि मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित कार्यक्रम में उपस्थित होकर सम्बोधन को सुने।
आशा अहिरवार कला अहिरवार ने कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा संचालित लाडली बहना योजना के बारे संबोधित करते हुए कहा कि यह बहुत ही कल्याण कारी योजना चालू की है हम दिल से धन्यवाद देती हूं ,और आभार मानती हूं , कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जैसे हमारे भाई है।
कार्यक्रम में नगर परिषद अधिकारी महोदय ओ पी नागर,भाजपा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, नगर अध्यक्ष राजेंद्र मुकाती, वार्ड पार्षद श्रीमती किरण किशन अहिरवार , महामंत्री किशन अहिरवार,आँगन वाड़ी कार्यकर्ता नगर परिषद के कर्मचारियोंआदि की उपस्थिति रही संचालन महिला बाल विकास विभाग की जीरन सेक्टर से पर्यवेक्षक दीपिका नामदेव द्वारा किया गया।