NEWS: गायत्री परिवार रामपुरा द्वारा 24 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन, भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत, क्या होगा खास !... पढ़े रुपेश सारू की खबर

गायत्री परिवार रामपुरा द्वारा 24 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन, भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत, क्या होगा खास !... पढ़े रुपेश सारू की खबर

NEWS: गायत्री परिवार रामपुरा द्वारा 24 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन, भव्य कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत, क्या होगा खास !... पढ़े रुपेश सारू की खबर

रामपुरा। नगर में शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष धूमधाम से मनाया गया है। इस उपलक्ष में गायत्री परिवार रामपुरा द्वारा 24 कुंडीय महायज्ञ आयोजित किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार को कलश यात्रा से हुई। 

जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे स्थानीय जागनाथ महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची, जहां पूजा-अर्चना एवं आरती के साथ प्रसादी का वितरण किया गया। 

कलश यात्रा के दौरान नारी शक्ति ने पीले वस्त्र धारण किए, और सिर पर कलश लेते हुए यात्रा में उत्साह पूर्वक भाग लिया। वहीँ गायत्री परिवार सहित नगर के नागरिक गण उपस्थित रहें। 

गौरतलब है कि, गायत्री परिवार रामपुरा द्वारा 24 कुंडीय महायज्ञ दिनांक 22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक आयोजित हो रहा है। जिसमें अंतिम दिन विशाल भंडारे के आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। महायज्ञ में हरिद्वार के पुजारीगण एवं क्षेत्र के गायत्री परिवार के सदस्य गण भी सम्मिलित हो रहे हैं।