NEWS : पिपलियामंडी नगर परिषद का बजट पेश, जनता को राहत, नया कर लागू नहीं, पढ़े खबर
पिपलियामंडी नगर परिषद का बजट पेश

पिपलियामंडी। मंदसौर जिले की पिपलियामंडी नगर परिषद की साधारण बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया ने की। बैठक के प्रारम्भ में वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया गया। इसमें जनता को राहत देते हुए किसी भी प्रकार का नया टेक्स नहीं लगाया गया है। साथ ही पूर्व से लागू करों में कोई वृद्धि नहीं की जाकर नागरिकों पर अतिरिक्त भार नहीं डाला गया। इस दौरान हाल ही में निर्मित पावागढ़ माताजी मंदिर पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य की दरें स्वीकृत की गई।
बैठक में तय हुआ कि अगर गर्मी के दिनों में शहर में जलसंकट की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी पूर्व से तैयारी की जाकर जलसमस्या से निपटने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। नगर के लोगों को हर हाल में पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए राशि की जरूरत होने पर तुरन्त फण्ड की स्वीकृति दी जाएगी। इसके अलावा बैठक में लंबित नामांतरण प्रकरणों की स्वीकृति दी गई। जिससे कि परिषद की आय में वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारतसिंह सोनगरा, पार्षदगण कमल गुर्जर, श्रवण चौहान, सन्तोष गोवर्धन योगी, चेतना मुकेश पोरवाल, बलराम सोलंकी, माया भूपेंद्र महावर, धापू बाई अशोक कोहली, संगीता संजय धनोतिया, सरफराज मेव, ललित कसेरा, वंदना कमल तिवारी, विष्णुबाला कन्हैयालाल कराड़ा, मुख्य नगर परिषद अधिकारी प्रवीण सेन आदि उपस्थित थे।