NEWS: पुलिस और नगरी प्रशासन ने किया गणेश विसर्जन स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश, पढ़े खबर

पुलिस और नगरी प्रशासन ने किया गणेश विसर्जन स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

NEWS:  पुलिस और नगरी प्रशासन ने किया गणेश विसर्जन स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश,  पढ़े खबर

पिपलियामंडी थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया नगर परिषद अधिकारी रमेश चंद कुमावत ने कल अनंत चौदस पर मूर्ति विसर्जन को लेकर के कनघट्टी रोड गिट्टी मशीन खदानों का निरीक्षण किया उन्होंने कड़ी निगरानी एवं सतर्कता रखने के निर्देश दिए जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय ना घटित ना हो। नगरी प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने विसर्जन स्थल पर बेरीगेट, विसर्जन स्थल पर पुलिस व्यवस्था, तैराक रस्सी सहित चौकीदार की व्यवस्था रखने तथा विसर्जन स्थल पर अस्थाई रूप से लाइट आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

वहीं पिपलियामंडी थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव ने महू नीमच हाईवे चौपाटी पर भी पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया आपको बता दें कि नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया और थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव ने लोगों से अपील की है कि विसर्जन के समय केवल सीमित संख्या में ही लोग आए तथा प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें विसर्जन स्थल पर पूरी सावधानी रखें जिससे कोई भी घटना घटित ना हो।

वही थाना प्रभारी यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र के कनघट्टी, भैसाखेड़ा डैम, पर भी पुलिस वेवस्था ओर कड़ी निगरानी रहेगी। इस अवसर पर नगर परिषद के अधिकारी रमेश चंद कुमावत थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, राजेश उपाध्याय, सभापति कमल गुर्जर, महावीर जैन, कृष्ण पाल सिह, दिनेश चौहान, विद्युत कर्मचारी, नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।