NEWS : मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान, और कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, नीमच में इनका पूतला फूंकने का प्रयास, पढ़े खबर

मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान

NEWS : मंत्री प्रहलाद पटेल का बयान, और कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, नीमच में इनका पूतला फूंकने का प्रयास, पढ़े खबर

नीमच। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, म.प्र. शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा सत्ता के मद में चूर होकर मतदाताओं को भिखारी कहने एवं सीसीआई सीमेंट फैक्ट्री बेचने के विरोध में, नीमच जिले की जनता से वादा खिलाफी के लिए प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर नीमच शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें मंत्री प्रहलाद पटेल एवं सांसद सुधीर गुप्ता का पुतला दहन करने की कोशिश कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की। इस दौरान भारी पुलिस बल भी यहां तैनात रहा।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गुरूवार शाम स्थानीय विजय टाॅकिज चौराहे पर एकत्रित हुए, जहां इनके द्वारा मंत्री और सांसद का पूतला फूंकने का प्रयास किया गया। इसी बीच यहां तैनात पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पूतला फूंकने से रोका भी, और काफी देर तक झूमा-झटकी भी यहां पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच देखने को मिली।