BIG NEWS : मंडी गेट पर ब्लॉक कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, भाजपा मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला फूंकने का प्रयास, चला झूमा-झटकी का दौर, पढ़े खबर
मंडी गेट पर ब्लॉक कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

रिपोर्ट- मनीष जोलान्या
मनासा। ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गुरुवार सुबह 11:00 बजे नीमच नाका स्थित मंडी गेट पर इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी करते हुए भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । साथी प्रदेश भाजपा के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाते हुए विरोध दर्ज कर इस्तीफे की मांग की। पुतला दहन की सूचना पर पहुंची पुलिस को चकमा देकर कांग्रेस ने मंत्री प्रसाद पटेल के पुतले को आग लगा दी। मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने पानी डाल पुतले को बुझाया और साथ ही कांग्रेसियों से अधजला पुतला छीना।
मनासा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र श्याम सोनी ने बताया कि भाजपा के मंत्री प्रहलाद पटेल से जनता द्वारा मांग पत्र के माध्यम से विकास कार्यों व समस्याओं के निराकरण के लिए मांग की गई। लेकिन भाजपा के मंत्री पटेल द्वारा जनता के प्रति बहुत ही बेतुका व गैर जिम्मेदाराना बयान दिया गया। जिसे विरोध में पूरे प्रदेश में कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया ।इसी कड़ी में मनासा रामपुरा व कुकडेश्वर मे भी मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया।