BIG NEWS: मंदसौर के जिला अस्पताल को मिली ऑक्सीजन, एक साथ इतने डॉक्टरों की नियुक्ति, मरीजों को मिलेगी राहत, क्या बोले सिविल सर्जन...! पढ़े खबर
मंदसौर के जिला अस्पताल को मिली ऑक्सीजन
मंदसौर। जिला अस्पताल डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा था, लेकिन अब एमपी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिला अस्पताल को ऑक्सीजन देते हुए एकमुश्त 35 डॉक्टर भेजे हैं, जो मरीजों की खिदमत में भी जुट गए, बताया जा रहा है कि 35 में से 16 डॉक्टरों को अस्पताल में तैनात किया गया है, तो वहीं बाकी 19 चिकित्सक ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा देंगे।
अब नहीं होगी परेशानी-
लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहें जिला अस्पताल को प्रदेश सरकार ने मानों जैसे ऑक्सीजन दे दिया हो.. हाल ही में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने 925 नाम की सूची जारी की है, इसमें मंदसौर जिले को पहली बार एकमुश्त 35 डॉक्टर मिले हैं। 35 में से 16 डॉक्टर जिला चिकित्सालय में पदस्थ हुए हैं, तो बाकी के 19 डॉक्टर को ग्रामीण क्षेत्र में मौजूद स्वास्थ्य केंद्रों में भेजे गए हैं। सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों के आ जाने से अब मरीजों को राहत जरूर मिलेगी।
इसके अलावा अंचल की स्वास्थ्य व्यवस्था डॉक्टरों की कमी की वजह से गड़बड़ा रही थी, अब राहत जरूर मिली है, फिलहाल मौसमी बीमारियों के मरीज बड़ी तादाद में अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें अस्पताल में डॉक्टर के साथ बेहतर इलाज भी मिल पा रहा है। अब आगामी 2 सालों तक मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी इन चिकित्सकों को ही संभालनी है।
इनका कहना-
मंदसौर को 35 डॉक्टर मिलना अस्पताल को राहत मिलने जैसा है, अब मरीज़ों का उपचार और भी बेहतर तरीके से हो पाएगा। लंबित कामों को भी जल्द ही पूरा किया जाएगा।- डॉ. डीके शर्मा, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल मंदसौर।