NEWS : बालक हुआ लापता, तो हरकत में आई कैंट पुलिस, फिर चलाया सर्च ऑपरेशन, फिर चंद घंटों में मिली सफलता, ऐसे खौज निकाला मासूम को, पढ़े खबर

बालक हुआ लापता,

NEWS : बालक हुआ लापता, तो हरकत में आई कैंट पुलिस, फिर चलाया सर्च ऑपरेशन, फिर चंद घंटों में मिली सफलता, ऐसे खौज निकाला मासूम को, पढ़े खबर

नीमच। शनिवार को बालक माध्यमिक शाला नम्बर- 02 सिंधी शाला से एक मानसिक दिव्यांग बालक बिना बताये दोपहर लगभग 01ः30 बजे कही चला गया था। जिसकी सूचना कैंट को प्राप्त होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ शर्मा द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। 

एसपी अंकित जायसवाल द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त बालक के गुम होने की घटना को गंभीरता से लिया जाकर एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं सीएसपी अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन में तथा कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर गुम बालक की तलाश हेतु सीसीटीवी फुटेज देखने संबंधी निर्देश दिये। पुलिस टीम द्वारा सक्रिय रूप से सब्जी मंडी, बस स्टेण्ड, शोरूम चौराहा, रेल्वे स्टेशन व नीमच पर के आदि स्थानों पर सतत भ्रमण कर व सीसीटीवी कैमरे की मदद से गुम दिव्यांग बालक को ग्वालटोली नीमच से दस्तयाब किया जाकर सिंधी शाला के भारसाधक के जिम्मे किया।