BIG NEWS : अनियमितता पाई गई, तो कारण बताओं नोटिस किया जारी, जब नहीं मिला जवाब, तो कृषि‍ विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, मनासा के इन उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित, पढ़े खबर

अनियमितता पाई गई

BIG NEWS : अनियमितता पाई गई, तो कारण बताओं नोटिस किया जारी, जब नहीं मिला जवाब, तो कृषि‍ विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, मनासा के इन उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित, पढ़े खबर

नीमच। उप संचालक कृषि नीमच द्वारा उर्वरक निरीक्षक, मनासा के निरीक्षण में अनियमितताएं पाये जाने पर उर्वरक (नियंत्रण) आदेश, 1985 के उल्लंघन करने पर तिरूपति बीज भंडार, प्रोपाईटर-हर्ष ग्रोवर मनासा, मेसर्स पाटीदार कृषि सेवा केंद्र मनासा एवं मेसर्स श्रीराम खाद बीज भंडार मनासा के उर्वरक विक्रय लायसेंस तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए है। 

उप संचालक कृषि नीमच पी.सी. पटेल ने बताया, कि उर्वरक निरीक्षक द्वारा उक्‍त संस्‍थानों के निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसका संबंधित द्वारा संतोषजनक उत्‍तर नहीं पाए जाने पर उक्‍त तीनों विक्रेताओं के उर्वरक लायसेंस 7 दिवस के लिए निलंबित किए गए है।