BIG NEWS: पहले डिवाइडर पर चढ़ा, फिर टैंकर ने ट्रॉले को मारी टक्कर, बारी-बारी से दोनों पलटे, इस वाहन का चालक घायल, हादसा भरभड़िया फंटे का, पढ़े ये खबर
पहले डिवाइडर पर चढ़ा, फिर टैंकर ने ट्रॉले को मारी टक्कर, बारी-बारी से दोनों पलटे, इस वाहन का चालक घायल, हादसा भरभड़िया फंटे का, पढ़े ये खबर

नीमच। एक टैंकर पहले असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ा, फिर उसने रोड़ के दूसरी साइड पर खड़े ट्रॉले को टक्कर मारी, घटना में दोनों वाहन पलट गए, और एक वाहन का चालक घायल हो गया। वहीं दुसरे वाहन का चालक और साथी मौके से फरार हो गए, घटना के बाद जानकारी मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार घटनाक्रम मंगलवार सुबह करीब 10 बजे का केंट थाना क्षेत्र के भरभड़िया फंटे के समीप का बताया जा रहा है। प्रांरभिक जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे निम्बाहेंड़ा की और से एक ट्रैंकर क्रमांक- आरजे.09.जीसी.5585 महू-नीमच हाईवे पर दौड़ रहा था। उसी दौरान ट्रैंकर का संतुलित बिगड़ा। इस दौरान पहले ट्रैंकर डिवाइडर पर चढ़ा, और फिर डिवाइडर को पार करते हुए दुसरी और सड़क किनारे खड़े ट्रॉला क्रमांक- आरजे.09.जीसी.9823 से जा टकराया।
इस घटना में ट्रॉला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि टैंकर में सवार चालक और उसका साथी मौके से फरार हो गए, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही केंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और मामले की जांच शुरू की। वहीं घायल का उपचार भी जिला अस्पताल में जारी है।