BIG NEWS: उपजेल के पीछे खाकी की दबिश, लाखों रूपए का एमडी जप्त, चार आरोपी भी गिरफ्तार, जावरा शहर पुलिस को मिली बड़ी बडी सफलता, पढ़े ये खबर
उपजेल के पीछे खाकी की दबिश
रतलाम। जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु एसपी राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसी तारत्मय में एएसपी राकेश खाखा व जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो, जावरा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन मे उनि. रघुवीर जोशी द्वारा टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही की।
टीम द्वारा बुधवार को उपजेल के पीछे आम रोड़ से आरोपी नितिन पिता प्रदीप सिंह मीणा (25) निवासी होलीथडा डग, जिला झालावाड़, नदीम पिता अब्दुल कादर (35) निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा, उमर पिता पुत्तन खां शेख मकसुदी (36) निवासी ऊंटखाना जावरा और शाकीर उर्फ मुर्गा पिता हमजा बक्श (62) निवासी नाना साहब का बाग जावरा को अवैध मादक पदार्थ एमडी 65 ग्राम (किमती 6 लाख 50 हजार रूपये) के साथ गिरफ्तार किया। मामले में थाना जावरा पर अप. क्रं. 136/2024 धारा- 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त कर एमडी के स्त्रोत संबंध में पुछताछ जारी है।
सराहनीय भुमिका-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि. रघुवीर जोशी, प्रआर गोपाल परिहार, आरक्षक अंतिम चौधरी, आरक्षक राधेश्याम चौहान, आरक्षक राजेश पवार, आरक्षक यशवंत जाट, आरक्षक जीवन विश्वकर्मा, आरक्षक ललीत जगावत, आरक्षक रामप्रसाद मीणा, आरक्षक सांवरिया पाटीदार, महिला आरक्षक अंजना सायबर सेल प्रआर मनमोहन शर्मा व विपुल भावसार रतलाम की सराहनीय भुमिका रही।