NEWS: स्वच्छ भारत मिशन 2.0, मनासा नगर में निकली स्वच्छता टीम, चलाया सिंगल युज प्लास्टिक एवं कचरा मुक्त अभियान, कहीं कार्यवाही, तो कहीं दी समझाइश, पढ़े खबर

स्वच्छ भारत मिशन 2.0

NEWS: स्वच्छ भारत मिशन 2.0, मनासा नगर में निकली स्वच्छता टीम, चलाया सिंगल युज प्लास्टिक एवं कचरा मुक्त अभियान, कहीं कार्यवाही, तो कहीं दी समझाइश, पढ़े खबर

मनासा। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर परिषद मनासा में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितेश पाटीदार के निर्देश अनुसार नगर को पॉलिथीन मुक्त और खुले में कचरा मुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से रविवार को दोपहर 12 बजे निकाय के दल नगर में निकला। 

इस दौरान नगर के बस स्टेंड, सब्जी मंडी, नीमच नाका, व्यावसायिक, सार्वजनिक क्षेत्रों में सिंगल युज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन प्रतिबंधित उपयोग, विक्रय, भंडार करने वालों और खुले में कचरा डालने वाले दुकानदारों, होटल, सब्जी विक्रेताओं फल विक्रेताओं के विरोध रोको टोको अभियान चलाया गया और उन्हें चालानी कार्यवाही के संबंध में अवगत किया गया। साथ ही समझाइश दी के नगर में प्लास्टिक थैली की बजाय कपड़े का थैला उपयोग करे। खुल्ले में गंदगी ना फैलाए व नगर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करे। इस दौरान नगर परिषद अधिकारी स्वछता कर्मचारी मौजूद रहे।