NEWS: युवा कांग्रेस, NSUI, IT सेल, सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पहुंचे स्कूली बच्चों के बीच, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म जयंती मनाई, विद्यार्थियों को वितरित की आवश्यक सामग्री, पढ़े खबर
युवा कांग्रेस, NSUI, IT सेल, सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता पहुंचे स्कूली बच्चों के बीच, प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म जयंती मनाई, विद्यार्थियों को वितरित की आवश्यक सामग्री, पढ़े खबर
रतनगढ़। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री वह पूरी दुनिया में आयरन लेडी के नाम से विकसित स्वर्गीय इंदिरा गांधी की शनिवार को जन्म जयंती पर नगर कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, आईटी सेल, सामाजिक कल्याण प्रकोष्ठ, समस्त रतनगढ़ युवा साथियों व नगर कांग्रेश के साथ सभी कार्यकर्ता मिलकर आदिवासी क्षेत्र गूंदीखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में जाकर छोटे-छोटे बच्चों वह बालिकाओं के बीच में पहुंचे।
जहां देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किये, और बच्चों के बीच बैठकर उन्हें कॉपी, पेन व फल वितरित कर मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश मकवाना द्वारा की गई, एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश शर्मा द्वारा इंदिरा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से बताया, और कार्यक्रम को इन सब ने संबोधित किया।
इस अवसर पर युवा नेता नाना लाल चारण, आईटी सेल के विधानसभा अध्यक्ष सरवन गुर्जर, युवा जिला कांग्रेस प्रवक्ता कमल छपरी बंद, भारत जोड़ो यात्रा रतनगढ़ के सह समन्वयक मुजीबुरहमान, युवा नेता प्रीतम सोलंकी, पूरे कार्यक्रम का संचालन पूर्व सांसद प्रतिनिधि अर्जुन बैरागी द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में पधारे रतनगढ़ नगर कांग्रेस के अध्यक्ष शब्बीर भाई बोहरा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम सोनी, युवा कांग्रेस जिला महामंत्री अंकित शर्मा, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव हेमराज गुर्जर, आईटी सेल के ब्लॉक अध्यक्ष मोहन गुर्जर, एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष आयुष सोनी, पूर्व नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस डिकेन सरफराज नीलघर, गोलू छपरी बंद, कौशल छपरी बंद, आशिक मंसूरी, वसीम मंसूरी, प्रदीप तिवारी, ध्रुव छपरीबंद, शहजाद खान, हीरा लाल भील, लालाराम भील, किशन गुज्जर, अंकित पंचोली और रोहित छपरीबंद सहित कांग्रेस के युवा साथी उपस्थित रहें।