BIG NEWS : पंचमढी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर, नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरूण बाहेती के परिवार से मिले राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, पढ़े खबर
पंचमढी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर
नीमच। पंचमढ़ी में कांग्रेस का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जारी है, जिसमें प्रदेश के जिला कांग्रेस अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी भाग लिया। खास बात यह रही कि राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं और जिलाध्यक्षों से जमीन पर बैठकर चर्चा की। शिविर में राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों के परिवार से मुलाकात के दौरान नीमच कांग्रेस जिलाध्यक्ष तरूण बाहेती के परिवार से मुलाकात कर चर्चा की।

राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों ने कहा कि हमें यह आशंका रहती है कि हम काम तो कर रहे हैं लेकिन, हमारे काम का मूल्यांकन होगा या नहीं? आप रिपोर्टिंग और इवेल्युएशन की चिंता मत कीजिए। मैं आप लोगों के काम पर खुद नजर रखूंगा। आप अपनी चिंता छोड़िए, सिर्फ काम पर ध्यान दीजिए। आपकी चिंता हम और पार्टी करेगी। राहुल ने कहा कि जो लोग मेरे खिलाफ बोलते हैं, वो मेरे गुरु हैं। मैं इसकी परवाह ही नहीं करता कि मेरे बारे में कौन क्या बोलता है। ध्यान भटकाने के लिए लोग मेरे बारे में बोलते हैं वैसे यदि आपके बारे में भी बोलें तो इनकी परवाह किए बिना जमीन पर काम करते रहिए। अपनी जमीन मत छोड़ना। कामयाबी आपके कदमों में होगी।

जिलाध्यक्षों के परिवार से मिले राहुल-
राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों के बच्चों, पत्नी से एक-एक कर चर्चा की। उन्होंने जिलाध्यक्षों के बच्चों से पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, फ्यूचर के टारगेट के बारे में पूछा। जिलाध्यक्षों के परिवार से मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष तरूण बाहेती के परिवार से भी चर्चा की। राहुल गांधी से पारिवारिक रूप से मुलाकात करने के बाद बाहेती ने कहा कि पहली बार ऐसा लग रहा है कि हम किसी राजनीतिक ट्रेनिंग में नहीं बल्कि परिवार के बीच मिलने आए हैं। अब तक ऐसा होता था कि पॉलिटिक्स में सिर्फ हम ही, नेताओं से मिलते थे और सिर्फ काम की बात होती थी। पहली बार परिवार का हालचाल हमारी पार्टी के मुखिया मिलकर पूछ रहे हैं। इस अवसर पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। हमें गर्व है कि हमारे बीच आज ऐसा नेतृत्व उपस्थित है जो देश में सच्चाई, संवेदना और न्याय की राजनीति को मजबूत कर रहा है। राहुल का सरल व्यक्तित्व और उनकी संवेदनशील दृष्टि हर कार्यकर्ता और परिवार के हृदय में नई ऊर्जा भर देती है।
