OMG ! मनासा मंडी में हेराफेरी, 10 लाख की ठगी का बड़ा खेल, अब थाने में व्यापारी की शिकायत, कर्मचारी और तुलावटी सहित इन पर धोखाधड़ी के आरोप...! पुलिस जांच में जुटी, क्या है मामला, पढ़े ये खबर
मनासा मंडी में हेराफेरी, 10 लाख की ठगी का बड़ा खेल, अब थाने में व्यापारी की शिकायत, कर्मचारी और तुलावटी सहित इन पर धोखाधड़ी के आरोप...! पुलिस जांच में जुटी, क्या है मामला, पढ़े ये खबर
नीमच। जिले की मनासा कृषि उपज मंडी में फर्जी पर्ची काटकर व्यापारी से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। व्यापारी ने मनासा थाने में शिकायत की, और 5 लोगों पर 10 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इनमे मंडी कर्मचारी, तुलावटी, फर्जी किसान और मुनीम शामिल हैं।
मंडी व्यापारी राघव पिता अश्विनी इंवर व विनोद झंवर ने थाने में की गई शिकायत में बताया कि, वे कृषि उपज मंडी मनासा में फर्म एल.एन.एस एग्रो वर्ल्ड प्रा. लि के नाम से कारोबार करते हैं। किसानों की उपज खरीदी के दौरान मंडी कर्मचारी और तुलावटी उपज के तोल और भाव की पर्ची काटकर किसानों को देते हैं। फिर किसान को मिली पर्ची के आधार पर उन्हें उपज का भुगतान करते हैं।
बीती 5 अप्रैल की शाम आकाश पिता गोटूजी धोबी निवासी भाटखेड़ी नाका, 2 टन 22 किलो गेहं बेचने की पर्ची लेकर मंडी गेट के बाहर स्थित व्यापारी की फर्म एलएनएस एग्रो वर्ल्ड पर उपज के रूपए लेने आया और तौल पर्ची क. 98 देकर भुगतान की मांग की। इस दौरान व्यापारी के कार्यालय पर प्रदीप मूंदड़ा और उनका पुत्र राहुल मूंदड़ा दोनों बैठे हुए थे, जिन्होंने पर्ची को देखा तो कुछ अलग लगी। जिस पर उन्होंने कहा कि, ये पर्ची फर्जी है। पर्ची लेकर आए फर्जी किसान आकाश धोबी से पूछताछ की गई, तो उसका कहना था कि, यह पर्ची उसे मंडी में कार्यरत तुलावटी मुकेश रावत व मुनीम कपिल प्रजापति ने देकर रुपए लाने को कहा।
इसके बाद तुलावटी कपिल प्रजापति को पकड़ा, तो उसने स्वीकार किया कि, ठगी करने के इरादे से उन्होंने फर्जी किसान तैयार किया। इसमें मंडी कर्मचारी प्रभात पाल निवासी मनासा व व्यापारी झंवर के मुनीम जगदीश नागदा निवासी पिपलिया रावजी भी शामिल हैं। प्रभात पाल के नाम अनुबंध पर्ची बुक जारी हुई थी, जिसने फर्जी तरीके से तौल पर्ची उपलब्ध कराई है।
फर्जी पर्चा के जरिए 10 लाख की ठगी-
व्यापारी विनोद झंवर ने बताया कि, जब बीते कुछ माह की भुगतान पर्चियों की जांच की गई और गोदाम में रखी उपज के स्टॉक का मिलान करने के साथ ही मंडी समिति के पोर्टल पर दर्ज अनुबंध पत्र के सीरियल नंबर की बुक का मिलान किया गया, तो उनके साथ करीब 10 लाख की ठगी हो चुकी है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि, जब उनके साथ इतनी बड़ी ठगी की वारदात को आरोपी अंजाम दे चुके हैं, तो अन्य मंडी व्यापारियों के साथ भी इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया होगा।
पुलिस ने व्यापारी अश्विनी व विनोद झंवर की रिपोर्ट पर फर्जी तौल रसीद के आधार पर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी किसान आकाश पिता गोदजी घोबी, मंडी तुलावटी मुकेश रावत, मंडी कर्मचारी प्रभात पाल, मुनिम कपिल पिता लालजी प्रजापति सभी निवासी मनासा तथा मुनीम जगदीश नागदा निवासी पिपल्यारावजी के खिलाफ धोखाधड़ी करने की शिकायत की है, जिसे पुलिस ने जांच में लिया है।
इनका कहना-
- फर्जी तरीके से पर्ची जारी कर राशि का गबन करने के मामले में मंडी कर्मचारी व तुलावटी के खिलाफ कार्रवाई के लिए मंडी सचिव को पत्र देकर मांग की है।- कैलाश झंवर, अध्यक्ष, मंडी व्यापारी संघ, मनासा
- मंडी व्यापारी ने अपने साथ हुई धोखाघडी की लेखी शिकायत की है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मामला जांच में है।- आरसी दांगी, टीआई, पुलिस थाना, मनासा